झांसीः कोर्ट के आदेश पर जनपद के एरच थाने में पांच लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है. घटना साल 2019 के अक्टूबर महीने की बताई गई है. एरच थानाक्षेत्र के रामगंज की रहने वाली उमा की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
हत्या कर जलाने का आरोप
उमा का आरोप है कि उसके भतीजे राजू अहिरवार को षड्यंत्र के तहत खेत पर काम कराने के लिए आरोपियों ने अपने पास रखा और 20 अक्टूबर 2019 को उसकी जहर खिलाकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को जला दिया. उमा ने रामगंज मोहल्ले के ही रहने वाले पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.
पांच पर नामजद केस दर्ज
उमा की शिकायत और कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रामसखी, सरमन, राहुल, रेखा और शशि के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने पांचों नामजद आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 201 और 120 बी के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है.