झांसीः नहर में टेल तक पानी न पहुंचने, समय से नहरें चालू न करने और सिल्ट सफाई में लापरवाही करने वाले सिंचाई विभाग के आधिकारियों के खिलाफ भाजपा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने कार्रवाई की मांग की है. गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने डीएम को पत्र लिखकर पूरे मामले की जांच कराने और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. दूसरी ओर डीएम का कहना है कि नहर को जल्द चालू कराने के प्रयास किए जा रहे हैं.
गरौठा क्षेत्र में सूखे की स्थिति
विधायक जवाहर लाल राजपूत ने कहा कि गरौठा तहसील में इस साल सूखा पड़ा हुआ है. नहरों की सिल्ट सफाई करनी थी, कटबन्ध करने थे, झाड़-झंखाड़ हटाने थे. यह काम डेढ़ से दो माह में करना चाहिए था. इन लोगों ने लापरवाही बरती है और देर से पानी छोड़ा. इस कारण पानी नहीं पहुंच रहा है. इसमें सिंचाई विभाग की लापरवाही रही है और इसके लिए हमने कार्रवाई के लिए डीएम को पत्र लिखा है.
अधिकारी कम बारिश का दे रहे हवाला
झांसी के जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने बताया कि टहरौली तक पानी पहुंच रहा है. यह तकनीकी विषय है. सिंचाई विभाग देख रहा है कि पानी किस तरह आगे पहुंचेगा. सिंचाई विभाग ने कहा कि तीन दिन में टेल तक पानी पहुंचाने के लिए सिंचाई विभाग व्यवस्थाएं पूरी कर लेगा. पिछले साल की तुलना में बारिश इस बार कम हुई है. हम नहीं कह रहे हैं कि पानी नहीं देंगे लेकिन दो-तीन दिन बाद पानी दे सकेंगे.