ETV Bharat / state

बीडा के गठन के बाद मुआवजा बढ़ाने की मांग को लेकर गरजे किसान, रेल ट्रैक और सड़क जाम करने की चेतावनी - झांसी में मुआवजे को लेकर किसानों का प्रदर्शन

बुंदेलखंड के औद्योगिक विकास के लिए बीडा के गठन के बाद मुआवजे की राशि बढ़ाने की मांग को लेकर किसानों ने आज प्रदर्शन किया. किसानों ने मांग न पूरी होने पर रेल ट्रैक और सड़क जाम करने की चेतावनी दी है.

झांसी
झांसी
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 18, 2023, 6:30 PM IST

झांसी में किसानों का मुआवजा बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

झांसी: बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण यानी बीडा के लिए भूमि अधिग्रहण की तैयारी शुरू होते ही किसानों का प्रदर्शन शुरू हो गया है. रक्सा क्षेत्र के 33 गॉंवों के किसानों ने सर्किल रेट बढ़ाए जाने की मांग को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन किया. किसानों ने जमीन के बाजारू मूल्य का आकलन कराकर सर्किल रेट बढ़ाने की मांग की. उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग पूरी न हुई तो वह ट्रेन व बस मार्ग भी जाम करने से पीछे नहीं हटेंगे. किसानों ने साफ किया कि सरकार के निर्णय से वह काफी खुश हैं. लेकिन, अधिकारी उचित मूल्य न देकर किसानों के साथ अन्याय कर रहे हैं.

झांसी में निबंधन विभाग द्वारा 33 गांवों के सर्किल रेट में बदलाव न किए जाने और शिकायत करने के बाद भी निस्तारण न किए जाने के चलते आज किसानों ने सड़क पर उतर कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही जमकर नारेबाजी की. बता दें कि योगी सरकार द्वारा बुंदेलखंड के औद्योगिक विकास के लिए बीडा का गठन किया गया है. इसके लिए रक्सा क्षेत्र के 33 गांवों से लगभग 14 हजार हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है.

किसानों का कहना है कि बुंदेलखंड विकाश औद्योगिक बोर्ड के तहत कुछ किसानों की जमीन चिह्नित की गई थी. लेकिन, निबंधन विभाग द्वारा 33 गांवों का सर्किल रेट नहीं बदला गया. इससे हजारों किसानों का काफी नुकसान हो रहा था. इसको लेकर उन्हें लगा कि उनकी जमीन कौड़ियों के दामों में चली जाएगी. इसके लिए किसानों ने निबंधन विभाग से शिकायत भी की थी. लेकिन, समस्या का निस्तारण नहीं किया गया. मौजूदा सर्किल रेट बाजार के दामों से काफी कम है. ऐसे में उनकी जमीन बीडा में जाती है, तो सही कीमत नहीं मिलेगी. इसलिए जब तक सर्वे कराकर सर्किल रेट रिवाइज नहीं कराए जाते, उनका विरोध जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें: सम्राट मिहिर भोज की जयंती शोभायात्रा निकाल रहे गुर्जर समाज को पुलिस ने रोका, 10 लोगों हिरासत में लिया

झांसी में किसानों का मुआवजा बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

झांसी: बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण यानी बीडा के लिए भूमि अधिग्रहण की तैयारी शुरू होते ही किसानों का प्रदर्शन शुरू हो गया है. रक्सा क्षेत्र के 33 गॉंवों के किसानों ने सर्किल रेट बढ़ाए जाने की मांग को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन किया. किसानों ने जमीन के बाजारू मूल्य का आकलन कराकर सर्किल रेट बढ़ाने की मांग की. उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग पूरी न हुई तो वह ट्रेन व बस मार्ग भी जाम करने से पीछे नहीं हटेंगे. किसानों ने साफ किया कि सरकार के निर्णय से वह काफी खुश हैं. लेकिन, अधिकारी उचित मूल्य न देकर किसानों के साथ अन्याय कर रहे हैं.

झांसी में निबंधन विभाग द्वारा 33 गांवों के सर्किल रेट में बदलाव न किए जाने और शिकायत करने के बाद भी निस्तारण न किए जाने के चलते आज किसानों ने सड़क पर उतर कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही जमकर नारेबाजी की. बता दें कि योगी सरकार द्वारा बुंदेलखंड के औद्योगिक विकास के लिए बीडा का गठन किया गया है. इसके लिए रक्सा क्षेत्र के 33 गांवों से लगभग 14 हजार हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है.

किसानों का कहना है कि बुंदेलखंड विकाश औद्योगिक बोर्ड के तहत कुछ किसानों की जमीन चिह्नित की गई थी. लेकिन, निबंधन विभाग द्वारा 33 गांवों का सर्किल रेट नहीं बदला गया. इससे हजारों किसानों का काफी नुकसान हो रहा था. इसको लेकर उन्हें लगा कि उनकी जमीन कौड़ियों के दामों में चली जाएगी. इसके लिए किसानों ने निबंधन विभाग से शिकायत भी की थी. लेकिन, समस्या का निस्तारण नहीं किया गया. मौजूदा सर्किल रेट बाजार के दामों से काफी कम है. ऐसे में उनकी जमीन बीडा में जाती है, तो सही कीमत नहीं मिलेगी. इसलिए जब तक सर्वे कराकर सर्किल रेट रिवाइज नहीं कराए जाते, उनका विरोध जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें: सम्राट मिहिर भोज की जयंती शोभायात्रा निकाल रहे गुर्जर समाज को पुलिस ने रोका, 10 लोगों हिरासत में लिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.