ETV Bharat / state

झांसी में 25 करोड़ की लागत से बनेगा तारामंडल, मिली मंजूरी - झांसी में स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक

झांसी मण्डल के कमिश्नर सुभाष चन्द्र शर्मा ने सोमवार को अधिकारियों के साथ स्मार्ट सिटी योजना के तहत विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि झांसी में 25 करोड़ रुपये से तारामंडल बनेगा. इस प्रस्ताव को मंजूदी दे दी गई है.

झांसी में 25 करोड़ की लागत से बनेगा तारामंडल
झांसी में 25 करोड़ की लागत से बनेगा तारामंडल
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 10:40 PM IST

झांसी: मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने सोमवार को कमिश्नरी सभागार में स्मार्ट सिटी की बोर्ड की बैठक की. बैठक में कई प्रस्तावों को अनुमोदित किया गया. उन्होंने झांसी में 25 करोड़ की लागत से तारामंडल के निर्माण के लिए सर्वे कराने के निर्देश दिए. साथ ही कई अन्य प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए स्मार्ट सिटी के कार्यों की जानकारी ली.

कमिश्नर ने कार्यों की समीक्षा की
बैठक में झांसी जिलाधिकारी ने प्रस्ताव रखा कि बुन्देलखंड क्षेत्र में कैंसर अस्पताल न होने के कारण मरीजों को इलाज के लिए ग्वालियर जाना पड़ता है. यदि झांसी में कैंसर अस्पताल बन जाएगा तो बुन्देलखंड के लिए बहुत बड़ी सौगात होगी. उन्होंने झांसी में बुन्देलखंड भवन का प्रस्ताव रखा. कहा कि इससे झांसी में पर्यटकों के रुकने की अवधि बढ़ने के साथ ही पर्यटन क्षेत्र में रोजगार की अधिक संभावनाएं जागृत होंगी.

केबलिंग कार्य के संबंध में दिए निर्देश
बैठक में झांसी शहर के विभिन्न वार्डों में अंडर ग्राउंड केबलिंग कार्य के संबंध में मण्डलायुक्त ने कहा कि यदि धन की कमी है तो इस कार्य को दो चरणों में प्राथमिकता के आधार पर शुरू कराया जाए. उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि नीचे रखे ट्रांसफार्मर को ऊंचा रखवाने के लिए व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे किसी अनहोनी की संभावना न रहें.

नाले पर बनाएं दीवार
मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि पानी वाली धर्मशाला में नालों का गंदा पानी रोकने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. उन्होंने यह भी बताया कि गंदे पानी को रोकने के लिए नाले पर 5-6 फीट की दीवार भी बनानी होगी. इससे बारिश होने पर ओवर फ्लो की स्थिति में पानी को रोका जा सके.

बायोमेडिकल वेस्ट प्रोजेक्ट पर की चर्चा
नए प्रस्तावों में बायोमेडिकल वेस्ट प्रोजेक्ट के लिए स्थल चयन के लिए मण्डलायुक्त ने नगर आयुक्त से कहा कि जगह की उपलब्धता के आधार पर सर्वे कराएं. बैठक में स्मार्ट सिटी के नोडल अधिकारी/अधिशाषी अभियंता अमित शर्मा ने अवगत कराया कि वर्तमान में 351 करोड़ रुपये लागत के कार्य चल रहे हैं. जो प्रस्ताव पूर्ण हो गये हैं, उनके अतिरिक्त नए प्रस्तावों का सर्वे कराया जाएगा.

झांसी: मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने सोमवार को कमिश्नरी सभागार में स्मार्ट सिटी की बोर्ड की बैठक की. बैठक में कई प्रस्तावों को अनुमोदित किया गया. उन्होंने झांसी में 25 करोड़ की लागत से तारामंडल के निर्माण के लिए सर्वे कराने के निर्देश दिए. साथ ही कई अन्य प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए स्मार्ट सिटी के कार्यों की जानकारी ली.

कमिश्नर ने कार्यों की समीक्षा की
बैठक में झांसी जिलाधिकारी ने प्रस्ताव रखा कि बुन्देलखंड क्षेत्र में कैंसर अस्पताल न होने के कारण मरीजों को इलाज के लिए ग्वालियर जाना पड़ता है. यदि झांसी में कैंसर अस्पताल बन जाएगा तो बुन्देलखंड के लिए बहुत बड़ी सौगात होगी. उन्होंने झांसी में बुन्देलखंड भवन का प्रस्ताव रखा. कहा कि इससे झांसी में पर्यटकों के रुकने की अवधि बढ़ने के साथ ही पर्यटन क्षेत्र में रोजगार की अधिक संभावनाएं जागृत होंगी.

केबलिंग कार्य के संबंध में दिए निर्देश
बैठक में झांसी शहर के विभिन्न वार्डों में अंडर ग्राउंड केबलिंग कार्य के संबंध में मण्डलायुक्त ने कहा कि यदि धन की कमी है तो इस कार्य को दो चरणों में प्राथमिकता के आधार पर शुरू कराया जाए. उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि नीचे रखे ट्रांसफार्मर को ऊंचा रखवाने के लिए व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे किसी अनहोनी की संभावना न रहें.

नाले पर बनाएं दीवार
मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि पानी वाली धर्मशाला में नालों का गंदा पानी रोकने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. उन्होंने यह भी बताया कि गंदे पानी को रोकने के लिए नाले पर 5-6 फीट की दीवार भी बनानी होगी. इससे बारिश होने पर ओवर फ्लो की स्थिति में पानी को रोका जा सके.

बायोमेडिकल वेस्ट प्रोजेक्ट पर की चर्चा
नए प्रस्तावों में बायोमेडिकल वेस्ट प्रोजेक्ट के लिए स्थल चयन के लिए मण्डलायुक्त ने नगर आयुक्त से कहा कि जगह की उपलब्धता के आधार पर सर्वे कराएं. बैठक में स्मार्ट सिटी के नोडल अधिकारी/अधिशाषी अभियंता अमित शर्मा ने अवगत कराया कि वर्तमान में 351 करोड़ रुपये लागत के कार्य चल रहे हैं. जो प्रस्ताव पूर्ण हो गये हैं, उनके अतिरिक्त नए प्रस्तावों का सर्वे कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.