झांसी: बुंदेलखंड कांवड़ यात्रा समिति ने सोमवार को 12 स्थानों पर एक साथ भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया. कार्यक्रम की शुरुआत झांसी के सिद्धेश्वर मंदिर पर नगर धर्माचार्य हरिओम पाठक के साथ समिति के सदस्यों ने की. अभिषेक के अन्य स्थानों पर समिति के सदस्य डिजिटल माध्यम से एक-दूसरे से जुड़े. समिति के सभी सदस्यों ने देश भर में तेजी से फैल रही कोरोना महामारी को खत्म करने की प्रार्थना भगवान भोलेनाथ से की.
कांवड़ यात्रा समिति के आयोजक संजीव श्रृंगीऋषि ने बताया कि इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते कांवड़ यात्रा को स्थगित किया गया था. साथ ही यह निर्णय लिया गया था कि समिति इस श्रावण मास में भगवान भोलेनाथ के अलग-अलग मंदिरों में 51 अभिषेक करेगी. इसी के साथ-साथ बुंदेलखंड के सभी जिलों में 51 हजार पौधरोपण का काम करेगी. नीरज सिंह ने जूम एप के माध्यम से सभी लोगों के मध्य संपर्क स्थापित करने का कार्य किया.
धर्माचार्य हरिओम पाठक ने डिजिटल माध्यम से लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए की जा रही इस पहल की सराहना की. सोमवार को 12 मंदिरों पर एक साथ भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया गया. वहीं अभिषेक किए वाले स्थानों पर पौधरोपण भी किया गया. 12 मंदिरों के अलावा 30 अन्य स्थानों पर भी पौधरोपण के तहत करीब 9 हजार पेड़ लगाए गए.