झांसी : जिले में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 790 नए मामले सामने आए हैं. जिला प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे में कुल 4,821 लोगों के सैम्पल का परीक्षण किया गया, जिसमें 790 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. इसके साथ ही बीते 24 घंटे में जिले में 13 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई.
जिले में अब तक कोरोना से 256 लोगों की मौत
पिछले 24 घंटे में 13 कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद, जिले में कोरोना के संक्रमण से मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 256 हो गया है. वर्तमान में जिले में कोविड के एक्टिव केसों की संख्या 7,798 है, जबकि रिकवरी रेट 68.65 प्रतिशत है. वहीं कोविड मरीजों की सीएफआर मृत्यु दर वर्तमान में 0.9 प्रतिशत है.
जिला प्रशासन ने दी चेतावनी
दूसरी ओर जिला प्रशासन ने उन नर्सिंग होम्स के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है, जो कोविड के मरीजों का इलाज नहीं कर रहे हैं. डीएम आंद्रा वामसी ने विकास भवन सभागार में अयोजित बैठक में कहा कि अभी भी 12 से अधिक प्राइवेट नर्सिंग होम हैं, जो कोविड संक्रमित मरीजों को भर्ती नहीं कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसे नर्सिंग होम्स के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-UP में अब शुक्रवार रात से मंगलवार सुबह तक रहेगा लॉकडाउन