जौनपुर: जिला न्यायालय की सुरक्षा को अब पूरी तौर से फुलप्रूफ कर दिया गया है. न्यायालय परिसर में किसी भी तरीके के हथियार और संदिग्ध सामान को नहीं ले जाया सकेगा. पहले न्यायालय की सुरक्षा के नाम पर कुछ पुलिसकर्मी प्रवेश द्वार पर मौजूद रहते थे, लेकिन उसके बावजूद भी न्यायालय परिसर में हथियार बड़े आसानी से पहुंच जाते थे, जिसके कारण कई बार फायरिंग की घटना भी हो चुकी है. अब हाईकोर्ट के निर्देश पर दीवानी कोर्ट के गेट पर मेटल डिटेक्टर के साथ स्केनर मशीन लगाई गई है.
दीवानी न्यायालय की सुरक्षा को अब पूरी तरह से फुलप्रूफ कर दिया गया है. अब तक न्यायालय की सुरक्षा पुलिसकर्मियों के हाथ में होती थी, जिसके कारण कई बार न्यायालय परिसर में हथियार के अंदर चले जाने की वजह से फायरिंग भी हुई है, लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा. हाईकोर्ट के निर्देश पर जनपद न्यायालय के गेट नंबर एक पर अब मेटल डिटेक्टर के साथ स्केनर मशीन लगाई गई है.
ये भी पढ़ें- जालौन: बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी पिता को आजीवन कारावास की सजा
स्केनर मशीन के जरिए अब कोई भी व्यक्ति किसी भी तरीके का अस्त्र और शस्त्र नहीं लिया सकेगा. गेट पर लगे स्केनर मशीन से उसके सामान की पूरी तौर पर जांच होगी, उसके बाद ही उसे अंदर जाने की अनुमति मिलेगी. स्केनर मशीन लगने के बाद न्यायालय के अधिवक्ता काफी खुश है, क्योंकि उन्हें आए दिन यह डर सताता था कि सुरक्षा में चूक के चलते कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है.
अब ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रहे हैं, क्योंकि अब कोई भी व्यक्ति किसी भी तरीके का हथियार न्यायालय परिसर में नहीं ले जा सकेगा.
-अमरीश कुमार सिंह, अधिवक्ता