जौनपुरः शहर में बढ़ते अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की ओर से चेकिंग अभियान चलाया गया. एसपी विपिन कुमार मिश्र ने लाइन बाजार थाना प्रभारी संजीव कुमार मिश्र के साथ मिलकर बाजार का निरीक्षण किया. एसपी के निर्देश पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों का चालान भी काटा गया. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जनपद में महिलाओं को सुरक्षित माहौल प्रदान करना है.
क्या है मामला
⦁ शहर में बढ़ते अपराध को देखते हुए पुलिस ने जांच अभियान चलाया.
⦁ इस दौरान लाइन बाजार थाना प्रभारी के साथ एसपी ने फोर्स का किया नेतृत्व.
⦁ प्रभारी निरीक्षक के साथ मिलकर शराब की दुकानों और आभूषण की दुकानों का निरीक्षण किया.
⦁ इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित माहौल प्रदान करना रहा.
⦁ इसके साथ ही अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर चालान किया गया.
महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने और अपराधियों में भय कायम करने के लिए समय-समय पर पुलिस की ओर से गश्त किया जा रहा है.
-विपिन कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक