जौनपुर: एनजीटी ने केंद्र से लेकर प्रदेश सरकार के जरिए स्थानीय प्रशासन को पराली के साथ कूड़ा जलाने पर सख्ती अपनाई है. मगर जिम्मेदार लोग ही कूड़ा जला रहे हैं और पर्यावरण को प्रदूषित कर हवा को जहरीली बना रहे हैं. शाहगंज नगर पालिका प्रशासन कूड़ा प्रबंधन का इंतजाम अब तक नहीं कर पाया है. लखनऊ-बलिया राज्य मार्ग पर सड़क किनारे कूड़े को गिराकर उसे जला दिया जा रहा है. इससे क्षेत्र में धुएं से हवा खराब हो रही है और पेड़ पौधों को भी नुकसान पहुंच रहा है.
- जौनपुर में पराली जलाने की तस्वीर को शाहगंज क्षेत्र में आसानी से देखा जा सकता है.
- शाहगंज नगर पालिका प्रशासन भी वायु प्रदूषण फैलाने में पीछे नहीं है.
- आरोप है कि शाहगंज नगर पालिका प्रशासन क्षेत्र के बड़ागांव स्थित लखनऊ-बलिया राज्य मार्ग पर सड़क किनारे कूड़ा फेंक कर उसमें आग लगा दी जा रही है.
- कूड़े से पूरा दिन धुआं निकालता दिखाई देता हैं.
- वहां से गुजरने वालें वाहनों को भी काफी समस्या होती हैं.
- खासकर पैदल चलने वाले स्कूली बच्चों व स्थानीय ग्रामीणों को खासी परेशानी होती है.
- ग्रामीणों का कहना है कि कूड़े से निकलने वाले धुएं से दम घुटता है.
यदि जांच में कूड़ा जलाए जाने की बात सामने आती है तो पहले कूड़े में लगाई गई आग को बुझाया जाएगा और नगर पालिका के खिलाफ नोटिस जारी किया जाएगा. जिस धारा में किसान पर पराली जलाने पर कार्रवाई होती है, उसी धारा में नगर पालिका के ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी.
-राजेश कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी