जौनपुर: महाराजगंज थाना पुलिस ने गुरुवार को बदलापुर क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान एक महिला और एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. वहीं मौका पाकर एक बदमाश फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि दोनों ही आजमगढ़ के रहने वाले हैं. इनके खिलाफ कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं.
जनपद के बदलापुर थाना क्षेत्र की इंदिरा चौक पर इंडिगो कार पर सवार होकर बदमाश जा रहे थे. तभी पुलिस को इन बदमाशों की सूचना मिली. सूचना के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की कार का पीछा किया. इस दौरान पुलिस को पीछा करता देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी और बारिश का फायदा उठाते हुए बदमाश गांव में घुस गए. बदमाशों का पीछा कर रही पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया. दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई. इसमें एक शातिर बदमाश मौका पाकर फरार हो गया. जबकि 2 लोग गिरफ्तार हो गए. इनमें एक महिला भी शामिल है.
एसपी अशोक कुमार ने बताया कि बदलापुर क्षेत्र में महाराजगंज पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई. जिसमें दो बदमाश पकड़े गए. गिरफ्तार बदमाश आजमगढ़ के रहने वाले हैं. वहीं मुठभेड़ में एक सलमान नाम का तस्कर मौका पाकर फरार हो गया. उसकी तलाश पुलिस कर रही है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के पशु तस्कर हैं. जो आजमगढ़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं. इनसे पूछताछ की जा रही है.