जौनपुरः जिले में ग्राम प्रधान राजकुमार यादव की मंगलवार दोपहर अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी. इससे आक्रोशित लोगों ने मंगलवार शाम को जौनपुर शाहगंज मार्ग पर जमकर हंगामा किया. उन्होंने सड़क पर शव रखकर, मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी की. कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त भी कर दिया और पत्थरबाजी की. डीएम व पुलिस ने किसी तरह समझाबुझाकर लोगों को शांत कराया. डीएम ने लोगों को बताया कि मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि जिले के सोंधी शाहगंज ब्लाक के वर्क मेलपुर गांव के प्रधान राजकुमार यादव की हत्या तब हुई जब महज 1 किलोमीटर दूर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का कार्यक्रम चल रहा था.
ये था घटनाक्रम
मखमेलपुर के ग्राम प्रधान राजकुमार यादव (50) की मंगलवार दोपहर को अज्ञात बदमाशों ने बाइक ओवरटेक करने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात होने से इलाके में सनसनी फैल गई. कुछ ही दूर पर विश्विद्यालय परिसर में आनंदीबेन पटेल का कार्यक्रम चल रहा था और वहां पर भारी सुरक्षाबल तैनात था. घटना की जानकारी होते ही ग्रामीण इकट्ठा होते चले गए. ग्रामीणों ने शव को जौनपुर शाहगंज मार्ग पर रखकर चक्काजाम कर दिया गया. इसी दौरान उग्र भीड़ ने कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. मामले की जानकारी होते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गई.
पुलिस वाहनों पर पथराव
गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस के वाहनों पर भी पथराव कर दिया. इस पथराव में पुलिस के वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. कुछ ही देर में निकट के सभी थानों से भारी पुलिस बल को बुलाया गया, लेकिन उग्र भीड़ ने पथराव कर पुलिस बल को खदेड़ दिया. कुछ देर तक बैकफुट पर आने के बाद पुलिस कुछ भी कर पाने की स्थिति में नहीं थी. थोड़ी देर बाद पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर मौके पर पहुंचे. किसी तरह उन्होंने वहां पर ग्रामीणों से बातचीत कर मामले का हल निकालने की कोशिश की. स्थानीय निवासी हेमंत यादव ने कहा कि राजकुमार यादव जनप्रिय नेता थे. वर्चस्व की लड़ाई में बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी है. उन्होंने बताया कि यह मामला पूर्व में हुई एक जिला पंचायत की हत्या से जुड़ा हुआ है.
जिलाधिकारी पहुंचे
राज्यपाल को विदा करने के बाद जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा भी मौके पर पहुंच गए. किसी तरह से समझा-बुझाकर उन्होंने चक्का जाम खत्म कराया. मीडिया से बातचीत करते हुए डीएम ने बताया कि प्रधान के परिवार वालों की तहरीर पर 2 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमों को गठित कर दिया गया है और वह दबिश दे रही हैं. आगे की जांच के बाद ही कुछ भी कह पाना मुमकिन होगा.