जौनपुर: जनपद के थाना नेबढ़िया के जवंसिया गांव में गुल्ली-डंडा खेलने को लेकर बच्चों में विवाद हो गया. यह विवाद बच्चों तक ही नहीं बल्कि बड़ों तक पहुंच गया. इस विवाद में जहां बच्चों में मारपीट हुई तो वहीं एक पक्ष के लोगों ने हथियारों से लैस होकर दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. इस हमले में दोनों पक्षों के करीब 5 लोग घायल हुए हैं, जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मारपीट के चलते गांव में तनाव का माहौल व्याप्त है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह माहौल को शांत कराने का प्रयास किया. गांव में पुलिस फोर्स को भी तैनात कर दिया गया है.
जौनपुर: लॉकडाउन में राशन की कमी ने बढ़ाई लोगों की समस्या
पुलिस ने दोनों पक्षों को बैठाकर समझाया-बुझाया, जिससे कि मामले को शांत किया जा सके. वहीं इस मामले में पुलिस दोनों पक्षों के दोषी लोगों पर कार्रवाई करने में जुटी हुई है.