जौनपुर: यूपी के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था मजबूत करने एवं विद्यालय कायाकल्प की योजना उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही है. इसके तहत कंपोजिंग ग्रांट भी दिए जा रहे हैं. शासनादेश मिलते ही विद्यालयों में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जा रहा है.
इसी के तहत जौनपुर जिला अंतर्गत बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के मीरशादपुर प्राथमिक विद्यालय में 50वां स्थापना दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. विद्यालय में मुख्यतिथि के रूप में आए बदलापुर के विधायक गिरीश चंद्र यादव ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया. साथ ही उन्होंने यूपी सरकार द्वारा बढ़ाई गई एक करोड़ के विधायक निधि को विद्यालयों के विकास में लगाने की घोषणा कर दी.
1970 में हुई थी इस विद्यालय की स्थापना
पहली बार कॉन्वेंट स्कूल की तर्ज पर वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्कूल के छात्रों ने स्वच्छ्ता अभियान एवं देशभक्ति गानों पर अपनी प्रस्तुति दी. प्रोग्राम में विद्यालय के कक्षा 1-5 तक के छात्र प्रथम स्थान रखने वाले छात्राओं को सम्मानित करने का भी काम किया गया. वर्ष 1970 में एक छोटी सी कुटिया में विद्यालय की शुरुआत करने वाले स्व. पृथ्वीपाल सिंह की पत्नी एवं संस्थापक सदस्य जोगेंद्र सिंह को राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव द्वारा सम्मानित किया गया. प्रोग्राम में स्कूल के रसोइया एवं सफाई कर्मी को भी सम्मान किया गया.
शासन की तरफ से नहीं मिला कोई फंड
मीरशादपुर प्रधानाचार्य मीरा यादव ने बताया कि शासनादेश से मिलने के बाद हम लोग पहली बार वार्षिक उत्सव समारोह मना रहे हैं. शासन की तरफ से उसके लिए कोई फंड नहीं आया है, पर हम लोग कंपोजिंग ग्रांड द्वारा जो धन मिल रहा है उसी के तहत इसको मना रहे हैं. इसमें हमारे विधायक जी ने सहयोग किया है.
वहीं विधायक रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जो विधायक निधि एक करोड़ बढ़ाई गई है, उसका उपयोग हम अपने क्षेत्र के विकास के लिए करेंगे.
इसे भी पढ़ें:-शाहीन बाग में धारा 144 लागू, बड़ी संख्या में पुलिस तैनात