ETV Bharat / state

जौनपुर: बिजली कनेक्शन के बिना ही लोगों के घरों में पहुंचा हजारों का बिल

उत्तर प्रदेश के जौनपुर के एक गांव में लोगों के घरों में प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत बिजली के मीटर तो लगाए गए, लेकिन उनमें कनेक्शन नहीं किया गया. इसके बावजूद बिना कनेक्शन के ही लोगों के घरों में बिजली के बिल आने शुरू हो गए हैं.

etv bharat
बिना बिजली कनेक्शन के आया बिल.
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 4:45 AM IST

जौनपुर: जिले के केराकत थाना क्षेत्र स्थित बंजारेपुर गांव में प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत लोगों के घरों में बिजली कनेक्शन किए गए थे. जिसके तहत लोगों के घर में मीटर तो लगाए गए, लेकिन मीटर में कनेक्शन नहीं किया गया है. इसके बावजूद कई महीने बीतने के बाद लोगों के घरों में बिजली के बिल आने शुरू हो गए. बता दें कि बिजली का बिल दो हजार से दस हजार रुपए तक आ रहा है. परेशान होकर महिलाएं अधिशासी अभियंता अधिकारी से मिलने पहुंचीं.

बिना बिजली कनेक्शन के आया बिल.
  • जौनपुर के बिजली विभाग में केराकत थाना क्षेत्र स्थित बंजारे गांव की लगभग 50 महिलाएं पहुंचीं.
  • इनका कहना था कि प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत कई महीने पहले घरों में मीटर लगाए गए, पर अभी तक उसमें कनेक्शन नहीं किया गया.
  • महिलाओं ने बताया कि बिना कनेक्शन हजारों की संख्या में बिल आ रहा है.
  • महिलाओं का कहना था कि मीटर लगाने वाली कंपनी के कर्मचारी गांव में आकर हम लोगों से धमकाकर पैसे भी लेते हैं.
  • किरण ने आगे बताया कि मीटर लगाने के लिए आधार कार्ड के साथ 200 रुपये भी जबरदस्ती लेकर गए, मना करने पर कर्मचारी धमकाने का प्रयास कर रहे थे.

जौनपुर: जिले के केराकत थाना क्षेत्र स्थित बंजारेपुर गांव में प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत लोगों के घरों में बिजली कनेक्शन किए गए थे. जिसके तहत लोगों के घर में मीटर तो लगाए गए, लेकिन मीटर में कनेक्शन नहीं किया गया है. इसके बावजूद कई महीने बीतने के बाद लोगों के घरों में बिजली के बिल आने शुरू हो गए. बता दें कि बिजली का बिल दो हजार से दस हजार रुपए तक आ रहा है. परेशान होकर महिलाएं अधिशासी अभियंता अधिकारी से मिलने पहुंचीं.

बिना बिजली कनेक्शन के आया बिल.
  • जौनपुर के बिजली विभाग में केराकत थाना क्षेत्र स्थित बंजारे गांव की लगभग 50 महिलाएं पहुंचीं.
  • इनका कहना था कि प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत कई महीने पहले घरों में मीटर लगाए गए, पर अभी तक उसमें कनेक्शन नहीं किया गया.
  • महिलाओं ने बताया कि बिना कनेक्शन हजारों की संख्या में बिल आ रहा है.
  • महिलाओं का कहना था कि मीटर लगाने वाली कंपनी के कर्मचारी गांव में आकर हम लोगों से धमकाकर पैसे भी लेते हैं.
  • किरण ने आगे बताया कि मीटर लगाने के लिए आधार कार्ड के साथ 200 रुपये भी जबरदस्ती लेकर गए, मना करने पर कर्मचारी धमकाने का प्रयास कर रहे थे.
Intro:जौनपुर | जिले के केराकत थाना क्षेत्र स्थित बंजारेपुर गांव में प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत लोगों के घरों में बिजली कनेक्शन किए गया. जिसके तहत लोगों के घर में मीटर तो लगाए गए पर मीटर में कनेक्शन नहीं किए हैं. पिछले कई महीने बितने के बाद बिजली के बिल भेजे आने शुरू हो गए. बताया जा रहा है बिल दो हजार से दस हजार तक आ रहे है. जिससे क्षुब्ध होकर महिलाएं हाइडिल अधिशासी अभियंता अधिकारी से पचासों की संख्या में महिलाएं पहुंची. जिस पर महिलाओं का कहना था कि हम लोगों के घर में मीटर लगाए गए हैं पर अभी उसमें कोई कनेक्शन नहीं किया गया फिर भी गांव में हजारों रुपए के ऊपर बिजली के बिल आ रहे हैं जिसको लेकर हम लोग यहां पर आए हैं.
Body:वीओ - जिले के बिजली विभाग के हाइडिल में केराकत थाना क्षेत्र स्थित बंजारे गाँव की लगभग 50 महिलाएं पहुँची . जिनका कहना था कि प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत काय महीना पहले घरों में मीटर लगाए गए पर अभी तक उसमें कनेक्शन नहीं किया गया फिर भी हजारों की संख्या में बुला रहे हैं. मीटर लगाने वाली कंपनी के कर्मचारी गांव में आकर हम लोगों से धमकाकर पैसे भी लेते हैं. जिसको लेकर आज हम लोग हाइडिल पर आए हैं. किरण ने आगे बताया कि मीटर लगाने के लिए आधार कार्ड के साथ ₹200 भी जबरदस्ती लेकर गए मना करने पर धमकाने का प्रयास कर रहे थे.

बाईट - किरण ( शिकायकर्ता)

बाईट - ई0 विनोद कुमार ( अधिशासी अभियंता)

Notes - खबर रैप से भेजी गई है.

Thanks & Regards
Surendra Kumar Gupta
8052323232, 7499077473Conclusion:अधिशासी अभियंता ई0 विनोद कुमार ने बताया की बंजारेपुर गांव से बहुत से लोग अपनी समस्या को लेकर आए थे जिसको मैंने सही कर दिया. ये लोगों को जानकारी हुई है इससे लोग आए हैं कि बड़े साहब के पास जाएंगे तो सही हो जाएगा. सबको बैठाया हूं और सब का नियमानुसार सही हो जाएगा . गांव में सबको मालूम है कि मीटर से बिजली प्रयोग करने से 100 - 120 रुपया बिजली बिलआएगा पर इनका कनेक्शन नहीं हुआ है इसलिए इनका एनआर के तहत बिजली बिल ज्यादा दिख रहा है. गांव वालों से पैसा लेने के सवाल पर कहा कि पैसा लेने का मामला जो आ रहा है इसकी जांच कर कारवाई किया जाएगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.