जौनपुर: जिले में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में नकल विहीन परीक्षा कराने के उद्देश्य से पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अतिथि भवन में डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने अधिकारियों के साथ मीटिंग की. मीटिंग में डॉ. दिनेश शर्मा के साथ माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति भी शामिल थे.
डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने रविवार एक दिवसीय दौरे के लिए जौनपुर पहुंचे. यहां उन्होंने पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद डिप्टी सीएम एक निजी कार्यक्रम में शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे, जहां उन्होंने गरीबों में कम्बल वितरित किया. डिप्टी सीएम ने कहा कि जनपद में नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सरकार संकल्पित है, इसके लिए सरकार विशेष कदम उठाएगी.
मीटिंग का उद्देश्य भविष्य में पठन-पाठन का संपादन, पठन-पाठन ऑफलाइन, ऑफलाइन पढ़ाई में कोविड के गाइडलाइन का पालन किया जाए. साथ ही परीक्षा केंद्र वितरण जैसे तमाम विषयों पर अधिकारियों को निर्देशित किया गया. डिप्टी सीएम ने बताया की ऑफलाइन क्लास में बच्चों की 50% उपस्थिति और कोविड गाइडलाइन का पालन हो रहा है.
डॉ. दिनेश शर्मा ने किसान आंदोलन पर बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार में किसानों के लिए वार्ता के लिए हमेशा दरवाजा खुला हुआ है. सरकार किसानों के आय को दोगुना करने एवं संवृद्धि बनाने का निरंतर प्रयास करती है. किसानों के समर्थन में सैनिकों द्वारा वीरता सम्मान वापस करने के विषय पर बोलते हुए कहा कि आंदोलन के लिए रास्ते खुले हैं, राजनीति करने वाले इसमें राजनीति करेंगे.