जौनपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र के नईगंज स्थित एक न्यूरो हॉस्पिटल में कुछ दबंगों ने घुसकर स्टाफ से मारपीट की. घटना की सारी रिकॉर्डिंग सीसीटीवी में कैद हो गई है. घटना की वजह हॉस्पिटल में जूता उतारने को लेकर बताई जा रही है. वहीं हॉस्पिटल के डॉक्टर का कहना है कि कुछ लोगों की कमाई बंद होने के कारण ऐसा किया गया है. पुलिस मामले का मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला
- नईगंज के न्यूरो हॉस्पिटल में चार-पांच की संख्या में लोगों ने हॉस्पिटल के स्टाफ से मारपीट की.
- एक स्टाफर को मारते-मारते हॉस्पिटल के बाहर भी ले गए, जिससे उसके पूरे कपड़े फट गए.
- हॉस्पिटल के डॉक्टर शशि प्रताप सिंह ने बताया कि जूते पहनकर कुछ लोग वहां भर्ती पेशेंट को देखने जाने की कोशिश कर रहे थे.
- अटेंडेंट ने जाने से मना किया, तो उन लोगों ने उसको मारना-पीटना शुरू कर दिया.
- डॉक्टर ने आगे बताया कि जब से हमारा न्यूरो हॉस्पिटल खुला है, तब से कुछ एंबुलेंस वालों की कमाई बंद हो गई है.
- पास के ही एक व्यक्ति ने हॉस्पिटल में पार्किंग के लिए जगह मांगी थी, जिसके बाद मेरे द्वारा मना करने पर देख लेने की धमकी दिए थे.
- पूरे मामले में मैंने पुलिस रिपोर्ट दर्ज करा दी है. पुलिस इस पर कार्य कर रही है.
थाना कोतवाली के नई गंज स्थित एक न्यूरो हॉस्पिटल में जूता पहन कर जाने को लेकर विवाद खड़ा हुआ था, जिसमें लोकल व्यक्ति द्वारा मारपीट की घटना संज्ञान में आई है. पूरे मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, जिसके साथ आवश्यक कार्यवाई की जा रही है. मामले में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए टीम बनाकर दबिश देने का भी कार्य किया जा रहा है. नृपेंद्र कुमार, सीओ सिटी