जौनपुर : लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए चुनाव-प्रचार अंतिम दौर में है. गठबंधन प्रत्याशियों के लिए बसपा प्रमुख मायावती और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान बसपा प्रमुख ने मंच से बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी जब 2014 में सत्ता में आई थी, तो गरीब जनता को 15 लाख रुपये देने का वादा किया था, लेकिन उनकी ये बातें महज एक जुमला निकलीं.
बसपा प्रमुख मायावती ने जनसभा में ये कहा
- जिले में गठबंधन के दोनों प्रत्याशियों के लिए पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पास स्थित मैदान में एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया गया.
- बसपा प्रमुख मायावती ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.
- मायावती ने कहा कि बीजेपी ने जनता को वादों के नाम पर केवल ठगने का काम किया है.
- 2014 में जब बीजेपी सत्ता में आई थी, तो हर गरीब को 15 लाख रुपये देने का वादा किया था, लेकिन वह भी महज एक जुमला निकला.
- बीजेपी ने केवल वादों और जुमलों के नाम पर जनता को ठगने का काम किया है.
- उन्होंने कहा कि बसपा काम में यकीन रखती है. इसलिए किसानों को 6 हजार देने के बजाय स्थायी और अस्थायी रोजगार देने का काम करेगी.