जौनपुर : टीडी कालेज के मैदान में अमित शाह के प्रोग्राम के पहले सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने आईजी सुरक्षा विजय मीणा पहुंचे. आईजी ने पार्टी के पदाधिकारियों से प्रोग्राम एवं व्यवस्था के बारे में पूछताछ किया.
कार्यक्रम में अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी जेपी नड्डा, प्रदेशाध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय सहित कई मंत्री एवं पदाधिकारी सम्मलित रहेंगे. प्रोग्राम में किसी प्रकार की ट्रैफिक समस्या न हो इसके लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं. किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था में चूक न हो उसके लिए आईजी ने पुलिस अधिकारियों को बुलाकर ब्रीफिंग भी की.
वाराणसी जोन के आईजी विजय सिंह मीणा ने बताया कि 8 फरवरी को सुबह के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का दौरा होने वाला है. कार्यक्रम में सुरक्षा की दृष्टि अभी रियलिटी चेक किया जा रहा है. कहां पर फ़ोर्स की कमी आ रही है उसके द्वारा उसे सही किया जाएगा.
कार्यक्रम में 1500 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल और एक कंपनी पीएससी को लगाया गया है. कार्यक्रम में यातायात की दृष्टि से छः अलग-अलग जगह पार्किंग बनाए गए हैं.