जौनपुर: एडीजी वाराणसी जोन बृजभूषण ने सोमवार को जौनपुर पुलिस लाइन और पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया. वार्षिक निरीक्षण के बाद पत्रकार वार्ता में एडीजी बृजभूषण ने कहा कि विगत वर्ष में अपराधियों के विरुद्ध जौनपुर पुलिस ने अच्छी कार्रवाई की है, जिसके चलते अपराध पर नियंत्रण हुआ है.
जिले में 128 लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई कार्रवाई
एडीजी बृजभूषण ने कहा कि विगत वर्ष 2020 में जौनपुर में 128 लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई, जिसके अंतर्गत लगभग 29.40 करोड की संपत्ति जब्त की गई. जनपद में गो तस्करी के मामले में 50 लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई और उनसे 2.75 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई.
1 साल के अंदर 73 अपराधियों पर किया गया इनाम घोषित
जौनपुर में 1 साल के अंदर 73 अपराधियों पर इनाम भी घोषित किया गया और लगभग 242 लोगों की बरामदगी भी हुई है. पूरे जोन के बारे में जानकारी देते हुए एडीजी ने बताया कि 227 गैंगस्टर पर कार्रवाई कर उन से भी 365 करोड़ की संपत्ति को जब्त किया गया है.
पंचायती चुनाव को लेकर तैयारियों का लिया जायजा
पंचायती चुनाव के मद्देनजर एडीजी बृजभूषण ने पुलिस की तैयारियों का जायजा लिया. गांव के छोटे मामलों में भी त्वरित कार्रवाई करते हुए हर संभव प्रयास करें कि गांव में शांति बनी रहे. इसके अलावा गांव में सूचना तंत्र को मजबूत करने और गश्त बढ़ाने का निर्देश भी दिया.
इस दौरान उन्होंने बताया कि बच्चों और बुजुर्गों पर शांति भंग की कार्रवाई नहीं होगी और अनावश्यक रूप से किसी को फंसाया नहीं जाएगा. अगर ऐसा कोई मामला संज्ञान में आता है, जिसमें पुलिस की लापरवाही सामने आएगी तो संबंधित के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.