जौनपुर : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती मंगलवार को पूरे देश में मनायी जा रही. स्व. राजीव गांधी के जीवन से जुड़ी तमाम यादों को साझा कर रहे हैं. जयंती के मौके पर मछलीशहर कोतवाली सहित सर्किल के सभी थानों एवं चौकियों पर पूर्व प्रधानमंत्री का जन्मदिन सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया. इस दौरान सभी पुलिसकर्मियों को थाना प्रभारियों ने आपसी सद्भाव बढ़ाने की शपथ दिलाई.
पढे़ं- राजीव गांधी जयंती: सद्भावना प्रतिज्ञा दिवस पर कलेक्ट्रेट परिसर के कर्मचारियों ने ली प्रतिज्ञा
राजीव गांधी की 75वीं जयंती आज
- पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती मंगलवार को मनायी जा रही.
- बतौर प्रधानमंत्री उनकी उपलब्धियों और योगदान को याद किया जा रहा.
- मछलीशहर कोतवाली में पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी का जन्मदिन सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया.
- पुलिसकर्मियों ने जाति सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा भेदभाव किये बिना काम करने की शपथ ली.
- पुलिसकर्मियों ने हिंसा के बगैर काम करने और सभी के साथ आपसी सद्भाव रखने की बात कही.
- मुंगराबादशाहपुर में सीओ विजय सिंह ने पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई .