जौनपुर: जिले में बीते 12 घंटों में 7 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इन मरीजों में सीएमओ कार्यालय का एक कर्मी भी शामिल है. अब सीएमओ कार्यालय को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 550 तक पहुंच गई है.
कार्यालय हो रहा सैनिटाइज
जौनपुर जनपद में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जनपद में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 550 पर पहुंच गई है. बीते 12 घंटों में जिले में 7 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई, जिसमें सीएमओ कार्यालय में तैनात अमित कुमार सिंह नाम का एक कर्मी भी शामिल है. कोरोना प्रभावित कार्यालय को 2 दिनों के लिए सील कर दिया गया है. फिलहाल कार्यालय में सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. संक्रमित कर्मी के संपर्क में आने वाले 26 लोगों का सैम्पल ले लिया गया है.
सीएमओ डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि कार्यालय में सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. कार्यालय में तैनात कर्मी के संपर्क में आए 26 लोगों के सैम्पल को परीक्षण के लिए भेजा गया है, ताकि लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके.