जालौन: कोरोना वायरस के चलते पीएम ने लॉकडाउन 19 दिन और बढ़ाने की घोषणा की. इसके बाद से शराब की डिमांड अधिक बढ़ गई है. ऐसे में शराब तस्कर अवैध तरीके से सप्लाई करने में जुट गए हैं.
लॉकडाउन के दौरान जालौन में शराब की दुकानों को सील कर दिया गया था. इसके बावजूद भी शराब की लगातार बिक्री हो रही थी. इसकी सूचना पर एसपी डॉ. सतीश कुमार ने गोदाम पर छापा मारते हुए मौके से अंग्रेजी और देशी शराब की सैकड़ों पेटियां बरामद कीं.
इसके साथ ही 2 चार पहिया वाहन बरामद किए गए, जिनसे अवैध शराब की सप्लाई की जा रही थी. पुलिस ने गोदाम को सील करते हुए गोदाम मालिक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में कार्रवाई शुरू कर दी है.