जालौन: जिले की उरई कोतवाली पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने तीन शातिर अंतरराज्यीय वाहन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. आरोपी नशीला पदार्थ सुंघाकर लोगों की गाड़ियों को लूट लेते थे. पुलिस ने इनके पास से लूट की गई एक कार के साथ अवैध देसी तमंचा और चाकू बरामद किया है.
जानिए पूरा मामला-
- झांसी के सीपरी बाजार थाने में छतरपुर के रहने वाले जगत राम ने मुकदमा दर्ज कराया था.
- मामले में किराए के बहाने कुछ अज्ञात लोग उसकी स्विफ्ट कार को ले गए थे.
- वहीं चालक को नशीला पदार्थ सुंघा कर बेहोश कर कार को लूट लिया था.
- इसकी जानकारी झांसी के सभी थाना क्षेत्रों के साथ जालौन पुलिस को दी गई थी.
- कोतवाली पुलिस जालौन बाईपास के पास वाहन चेकिंग कर रही थी, उसी दौरान उन्हें स्विफ्ट कार दिखाई दी.
- तलाशी के दौरान कार से दो देसी तमंचा और कारतूस बरामद हुए.
- वही कार सवार के पास गाड़ी का कागज भी नहीं दिखा था.
- पुलिस ने तीनों व्यक्तियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया है.
पढ़ें- मिर्जापुर: बैंक से रुपये निकाल कर आ रहे बुजुर्ग से लूट, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस