कानपुर : जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अधिकारियों ने कमर कस ली है. एडीजी कानपुर जोन भानु भास्कर ने उरई के विकास भवन सभागार में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा की. जिले में 26 अप्रैल को होने जा रहे मतदान को लेकर पुलिस के कार्यो की रूपरेखा तैयार की गई. साथी ही एडीजी ने 13 अप्रैल से शुरू होने जा रहे नामांकन प्रक्रिया में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखे जाने की बात कहीं.
बता दें, इस दौरान एडीजी ने सीओ और एसडीएम को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील गांवो में बने रहने को कहा. उन्होंने बूथों का पूरी तरह से निरीक्षण कर लोगों में बैठकर सामंजस्य बनाते हुए अराजक तत्वों पर सख्ती बरतने को कहा. अवैध रूप से हथियार रखने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देशित दिया.
चुनाव से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा
रविवार को विकास भवन सभागार में एडीजी कानपुर ने चुनाव से जुड़ी तैयारियों की न सिर्फ समीक्षा की, बल्कि किसी तरह की लापरवाही और उदासीनता पर सख्त कार्रवाई की हिदायत दी. उन्होंने साफ कहा कि जरा सी गड़बड़ी मिली तो कतई कोई बख्शा नहीं जाएगा.
अवैध शराब और हथियार पर रोक
इस दौरान डीआईजी जोगिंदर सिंह ने सभी थानाध्यक्षों और अधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि जनपद जालौन और मध्य प्रदेश की सीमा से जुड़ा होने के कारण अवैध शराब, हथियार का चोरी छुपे आदान प्रदान हो जाता है इसको पूर्ण तहा रोकने के लिए पुलिस कर्मियों को बॉर्डर पर क्रॉस चेकिंग के साथ अपने मुखबिर तंत्र को मजबूत करना होगा, ताकि पंचायत चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी को होने से पहले ही रोका जा सके.
चौकीदारों की बैठक
आईजी झांसी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए, आबकारी विभाग, पुलिस और प्रशासन को क्षेत्र में गांव के संभ्रांत लोगों से मिलकर जानकारी लेने को कहा, ताकि गांव में मौजूद अराजक तत्व और चुनाव के दौरान उत्पन्न होने वाले मुद्दों की जानकारी हासिल हो सके. साथ ही सभी गांव में तैनात चौकीदारों की एक बैठक बुलाई जाए और उन्हें पंचायत चुनाव को लेकर निर्देशित किया जाए. उन्होंने कहा शराब वितरण की जानकारी होते ही पुलिस और प्रशासन को तुरंत बताया जाए. इतना ही नहीं उम्मीदवारों की हरेक गतिविधियों और असामाजिक तत्वों पर भी नजर रखी जाए. साथ ही चुनाव में माहौल खराब करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पंचायत चुनाव में कानून व्यवस्था पर जोर
एडीजी कानपुर भानु भास्कर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को हर हाल में कानून व्यवस्था को बनाए रखते हुए शांति और निष्पक्ष तरीके से कराया जाए. साथ ही अपराधियों और शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. वहीं गंभीर मामलों में एससी-एसटी और पॉक्सो के मामले में स्पीडी ट्रायल चलाकर कार्रवाई की जाए.
इसे भी पढ़ें-प्रधान प्रत्याशी की चिकन पार्टी का वीडियो हुआ वायरल, केस दर्ज