जालौन: मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के राजेंद्र नगर इलाके का है. जहां बीती 22 नवम्बर को आकाश शर्मा नामक युवक का पीछा करते हुए दो युवकोंं ने उसे बाइक पर जबरन बैठाया और उसे अपने साथ ले गए. यह पूरी घटना पास ही के एक घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
इसमें दिख रहा है कि सफेद शर्ट पहने आकाश एक घर के दरवाजे पर पहुंचता है, तभी पीछे से दो युवक उसका पीछा करते हुए उस घर तक जाते हैं. वहीं दूसरी फुटेज में एक गली में से एक बाइक निकलती है, जिस पर उक्त दोनों युवक आकाश को बीच में बैठा कर ले जाते दिख रहे हैं.
इस घटना को हुए चार दिन बीत चुके हैं, बावजूद इसके आकाश का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है. वहीं मामले को लेकर एसपी सतीश कुमार का कहना है कि अपहारण की घटना को किसी जानने वाले ने अंजाम दिया है. चार लोगों के खिलाफ मिसिंग की रिर्पोट दर्ज कर ली गई है. युवक की बरामदगी के लिए तीन टीमों का गठन भी किया गया है. एसपी जालौन ने यह आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही आकाश को बरामद कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.