जालौन : उरई कोतवाली क्षेत्र के उमरार खेड़ा मोहल्लेमें तड़के सुबह महिला का शव घर से बरामद हुआ. जिससे परिवार में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सभी पहलुओं को देखते हुए जांच में जुट गई है.
स्थानीय लोगों की मानें तो पति देवी शरण मानसिक रूप से विक्षिप्त है,जिसका इलाज ग्वालियर में चल रहा है.कभी-कभीआवेश में आकर दोनों में झगड़ा भी हो जाता था. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश सिंह ने बताया किघटनास्थल पर जाकर टीम ने प्रारंभिक जांच की है और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. साक्ष्यों और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.