हाथरस: जनपद में राशन और सब्जी खरीदने के लिए लोग घरों से बाहर निकलते हुए दिखाई दिए. इसके वजह से प्रशासन ने घर-घर सब्जी पहुंचाने का फैसला लिया है. इससे सब्जी खरीदने के बहाने लोग सुबह-शाम घर से बाहर न निकले.
घर-घर दी जाएंगी सब्जियां
राशन व सब्जी की खरीद के लिए सुबह 7 बजे से 11 बजे तक की छूट दी गई थी. जनता राशन और सब्जी की खरीदने के लिए एक साथ सड़कों पर निकलते हुए दिखाई दिए. जनता के भीड़ को काबू करने के लिए प्रशासन ने नगर पालिका के सहयोग से घर-घर सब्जी बेचने का निर्णय लिया है.
नया गंज सब्जी मंडी में स्थानीय लोगों ने एक मीटर की दूरी पर गोल सर्किल बनाकर ग्राहकों को खड़े होने को कहा है. खरीदार प्रशासन के इस निर्देश को लेकर लापरवाही बरत रही है. वहीं नगरपालिका ने लोगों को आगाह किया ओर कहा कि उनकी ऐसी हरकत की वजह से अब सब्जी बाजारों में न मिलकर उनके घरों तक पहुंचेगी.
सब्जी लोग सुबह-शाम खरीदना चाहते हैं इसके लिए वह भीड़ लगा लेते हैं. अब घर-घर सब्जी पहुंचाने का फैसला लिया गया है.
-डॉ. विवेकानंद, ईओ, नगर पालिका