ETV Bharat / state

हाथरस में बैंक आए दो लोगों से 81 हजार रुपये की ठगी

author img

By

Published : Feb 6, 2020, 8:14 AM IST

उत्तर प्रदेश के हाथरस में बैंक से रुपये निकालने आए मां-बेटे के साथ ही एक और युवक से दो युवकों ने ठगी कर ली. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर ठगी करने वाले युवकों की तलाश में जुट गई है.

etv bharat
ठगी का शिकार हुए दो लोग.

हाथरस: जिले के सदर कोतवाली इलाके में चूनावाला डंडा स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में रुपये निकालने आए मां-बेटे के अलावा एक और युवक से ठगी का मामला सामने आया है. दोनों से ठगों ने 81 हजार रुपये की ठगी की है. जमा पर्ची भरवाने के बहाने युवक दोनों से करीब 81 हजार रुपये ले गए. मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर ठगी करने वाले युवकों की तलाश में जुट गई है.

ठगी का शिकार हुए दो लोग.

पढ़ें पूरा मामला

  • हाथरस में चूनावाला डंडा पर पंजाब नेशनल बैंक की शाखा है.
  • बुधवार की दोपहर गांव जैनीगढ़ी की महिला पवित्र देवी अपने बेटे धर्मेंद्र के साथ रुपये निकालने आई थीं.
  • उन्होंने बैंक से 50 हजार रुपये निकालने के बाद अपने बेटे धर्मेंद्र को गिनने के लिए दे दिए.
  • धर्मेंद्र नोट गिन ही रहा था, तभी दो युवकों ने उसे डेढ़ लाख जमा कराने के लिए पर्ची भरने को कहा.
  • इतना कहते ही उन युवक ने उसे एक थैला पकड़ा दिया और उसके हाथ में रखे 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गए.
  • युवकों ने एक दूसरे शख्स को भी अपना शिकार बनाया.
  • नितिन नाम के युवक ने करीब 31 हजार रुपये निकाले थे.
  • उसे भी झांसे में लेकर युवकों ने उससे जमा पर्ची भरवाई थी.
  • जब युवक अपनी साइकिल के पास आया तो उसकी जेब से रुपये गायब थे.
  • इसकी सूचना पीड़ितों ने बैंककर्मियों और पुलिस को दी.
  • पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर ठगी करने वालों की पहचान करने में जुट गई है.

हाथरस: जिले के सदर कोतवाली इलाके में चूनावाला डंडा स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में रुपये निकालने आए मां-बेटे के अलावा एक और युवक से ठगी का मामला सामने आया है. दोनों से ठगों ने 81 हजार रुपये की ठगी की है. जमा पर्ची भरवाने के बहाने युवक दोनों से करीब 81 हजार रुपये ले गए. मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर ठगी करने वाले युवकों की तलाश में जुट गई है.

ठगी का शिकार हुए दो लोग.

पढ़ें पूरा मामला

  • हाथरस में चूनावाला डंडा पर पंजाब नेशनल बैंक की शाखा है.
  • बुधवार की दोपहर गांव जैनीगढ़ी की महिला पवित्र देवी अपने बेटे धर्मेंद्र के साथ रुपये निकालने आई थीं.
  • उन्होंने बैंक से 50 हजार रुपये निकालने के बाद अपने बेटे धर्मेंद्र को गिनने के लिए दे दिए.
  • धर्मेंद्र नोट गिन ही रहा था, तभी दो युवकों ने उसे डेढ़ लाख जमा कराने के लिए पर्ची भरने को कहा.
  • इतना कहते ही उन युवक ने उसे एक थैला पकड़ा दिया और उसके हाथ में रखे 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गए.
  • युवकों ने एक दूसरे शख्स को भी अपना शिकार बनाया.
  • नितिन नाम के युवक ने करीब 31 हजार रुपये निकाले थे.
  • उसे भी झांसे में लेकर युवकों ने उससे जमा पर्ची भरवाई थी.
  • जब युवक अपनी साइकिल के पास आया तो उसकी जेब से रुपये गायब थे.
  • इसकी सूचना पीड़ितों ने बैंककर्मियों और पुलिस को दी.
  • पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर ठगी करने वालों की पहचान करने में जुट गई है.
Intro:up_hat_02_cheating_people_who_came_to_the_bank_vis_bit_up10028
एंकर- हाथरस में सदर कोतवाली इलाके में चूनावाला डंडा स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में रुपए निकालने आए दो लोगों से युवकों ने रुपए ठगे। जमा पर्ची भरवाने के बहाने यह युवक दो लोगों से करीब 81 हजार रुपए ले गए ।मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर ठगी करने वाले युवकों की तलाश में जुट गई है।Body:वीओ1- हाथरस में चूनावाला डंडा पर पंजाब नेशनल बैंक की शाखा है ।जिसने बुधवार की दोपहर गांव जैनीगढ़ी की महिला पवित्र देवी अपने बेटे धर्मेंद्र के साथ रुपए निकालने के लिए आई थी। उसने बैंक से 50 हजार रुपए निकालने के बाद अपने बेटे धर्मेंद्र को गिनने के लिए दे दिए ।जब धर्मेंद्र नोट गिन ही रहा था तभी दो युवकों ने उसे डेढ़ लाख जमा कराने के लिए पर्ची भरने को कहा। इतना कहते ही उन युवकी ने उसे एक थैला पकड़ दिया और उसके हाथ में रखे 50 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। युवकों ने एक दूसरे को भी अपना शिकार बनाया।नितिन नाम के युवक ने करीब 31 हजार रुपए निकाले थे। उसे भी झांसे में लेकर उससे जमा पर्ची भरवाई थी। जब युवक अपनी साइकिल के पास आया तो उसकी जेब से रुपए गायब थे। इसकी सूचना पीड़ितों ने बैंक कर्मियों और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर रुपए पार करने वालों की पहचान करने में जुट गई है।
बाईट1-नितिन-पीड़ित युवक
बाईट2-धर्मेंद्र-ठगा गया युवक
बाईट3-पवित्रा देवी-खाता धारकConclusion:वीओ2- बैंकों में जमा पर्ची भरवाने के बहाने मासूम लोगों को ठगने और उनकी जेब से रुपए पार करने कानया तरीका लोगों ने निकाला है।आज हुई इन दो घटनाओं के बादअब बैंक में और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।

अतुल नारायण 9945400210
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.