हाथरस: जिले के सदर कोतवाली इलाके में चूनावाला डंडा स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में रुपये निकालने आए मां-बेटे के अलावा एक और युवक से ठगी का मामला सामने आया है. दोनों से ठगों ने 81 हजार रुपये की ठगी की है. जमा पर्ची भरवाने के बहाने युवक दोनों से करीब 81 हजार रुपये ले गए. मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर ठगी करने वाले युवकों की तलाश में जुट गई है.
पढ़ें पूरा मामला
- हाथरस में चूनावाला डंडा पर पंजाब नेशनल बैंक की शाखा है.
- बुधवार की दोपहर गांव जैनीगढ़ी की महिला पवित्र देवी अपने बेटे धर्मेंद्र के साथ रुपये निकालने आई थीं.
- उन्होंने बैंक से 50 हजार रुपये निकालने के बाद अपने बेटे धर्मेंद्र को गिनने के लिए दे दिए.
- धर्मेंद्र नोट गिन ही रहा था, तभी दो युवकों ने उसे डेढ़ लाख जमा कराने के लिए पर्ची भरने को कहा.
- इतना कहते ही उन युवक ने उसे एक थैला पकड़ा दिया और उसके हाथ में रखे 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गए.
- युवकों ने एक दूसरे शख्स को भी अपना शिकार बनाया.
- नितिन नाम के युवक ने करीब 31 हजार रुपये निकाले थे.
- उसे भी झांसे में लेकर युवकों ने उससे जमा पर्ची भरवाई थी.
- जब युवक अपनी साइकिल के पास आया तो उसकी जेब से रुपये गायब थे.
- इसकी सूचना पीड़ितों ने बैंककर्मियों और पुलिस को दी.
- पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर ठगी करने वालों की पहचान करने में जुट गई है.