हाथरस: जिले में लॉकडाउन होने के बाद मेडिकल स्टोर पर सैनेटाइजर और मास्क महंगे होने के साथ-साथ मिल भी नहीं पा रहे हैं. इस समस्या के कारण आमजन प्रयोग में नहीं ला पा रहे हैं.
वहीं जिले के सादाबाद के कस्बा बिसावर की रहने वाली दो महिलाएं (देवरानी और जेठानी) ने मास्क बनाकर गरीबों में बांटने की ठानी है. वे लोग लगभग 4,000 लोगों को मास्क बनाकर नि:शुल्क वितरित कर चुकी हैं.
थाना सादाबाद क्षेत्र के कस्बा बिसावर में मास्क बनाने का बीड़ा गांव की ही रहने वाली दो महिलाएं (देवरानी और जेठानी) ने उठाया है. उनका पूरा परिवार इस मुश्किल समय गरीबों के लिए मास्क बनाने में जुटा हुआ है.
ये परिवार सुबह से रात तक मेहनत करता है. ये लोग अब तक लगभग 4,000 लोगों को नि:शुल्क मास्क वितरित कर चुके हैं. मास्क वितरण के पहले महिलाओं के हाथों को सैनिटाइज किया जाता है. इसके बाद उसे गरीबों व असहाय लोगों में नि:शुल्क वितरित किया जाता है. इन महिलाओं के कार्यों को पूरे क्षेत्र के लोगों की काफी सराहना मिल रही है.