हाथरस: राजस्थान के भरातपुर से एक टवेरा में दो बच्चों सहित दस लोग सवार होकर कासगंज जिले के सोरों के लिए निकले थे. यह सभी परिवार में एक बुजुर्ग महिला की मृत्यु के बाद उनकी अस्थियां सोरों स्थित गंगा में विसर्जन के लिए जा रहे थे. जब इनकी गाड़ी से कासगंज रोड पर सिकंदराराऊ के नजदीक पहुंची तभी अनियंत्रित होकर गाड़ी नहर में पलट गई. जिससे उसमें सवार सभी दस लोग घायल हो गए.
एक घायल बॉबी भारद्वाज ने बताया वह लोग भरतपुर से टवेरा गाड़ी में चले थे गाड़ी में दो बच्चे और आठ बड़े सवार थे. उसने बताया कि वह अपनी नानी की अस्थियां विसर्जन के लिए सोरों जा रहे थे. अचानक ड्राइवर को साइकिल वाला दिखा उसने गाड़ी इधर-उधर काटी और नहर में जाकर पलट गई.
वहीं, जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर एके सिंह ने बताया कि यह सभी लोग सिकंदराराऊ से रेफर होकर आए हैं. दस लोग घायल आए हैं, जिनमें से चार गंभीर हालत में है. जिन्हें आगरा रेफर कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इनमे दो बच्चे भी शामिल हैं जो खतरे से बाहर है.
नहर में पलटी अनियंत्रित टवेरा, दस घायल
हाथरस जिले में सिकंदराराऊ कोतवाली इलाके में एक टवेरा गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. जिससे उसमें सवार दस लोग घायल गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद चार गंभीर घायलों को आगरा रेफर किया गया है. यह सभी राजस्थान के भरतपुर से अपने एक बुजुर्ग की अस्थियां विसर्जन करने के लिए सोरों जा रहे थे.
हाथरस: राजस्थान के भरातपुर से एक टवेरा में दो बच्चों सहित दस लोग सवार होकर कासगंज जिले के सोरों के लिए निकले थे. यह सभी परिवार में एक बुजुर्ग महिला की मृत्यु के बाद उनकी अस्थियां सोरों स्थित गंगा में विसर्जन के लिए जा रहे थे. जब इनकी गाड़ी से कासगंज रोड पर सिकंदराराऊ के नजदीक पहुंची तभी अनियंत्रित होकर गाड़ी नहर में पलट गई. जिससे उसमें सवार सभी दस लोग घायल हो गए.
एक घायल बॉबी भारद्वाज ने बताया वह लोग भरतपुर से टवेरा गाड़ी में चले थे गाड़ी में दो बच्चे और आठ बड़े सवार थे. उसने बताया कि वह अपनी नानी की अस्थियां विसर्जन के लिए सोरों जा रहे थे. अचानक ड्राइवर को साइकिल वाला दिखा उसने गाड़ी इधर-उधर काटी और नहर में जाकर पलट गई.
वहीं, जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर एके सिंह ने बताया कि यह सभी लोग सिकंदराराऊ से रेफर होकर आए हैं. दस लोग घायल आए हैं, जिनमें से चार गंभीर हालत में है. जिन्हें आगरा रेफर कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इनमे दो बच्चे भी शामिल हैं जो खतरे से बाहर है.