हाथरस: जिले में पुलिस की मदद से एसओजी टीम ने मुरसान क्षेत्र के गांव रायक से एक शख्स को गिरफ्तार किया है. व्यक्ति के पास से बोर्ड परीक्षा की कवर रहित 60 कॉपी मिली हैं. इन कॉपियों में 53 कॉपी बिना लिखी हैं. साथ ही आरोपी के पास से हाईस्कूल के प्रश्न पत्र की फोटो कॉपी भी मिली है.
60 कॉपियां बरामद
मुरसान पुलिस और एसओजी टीम ने मिली सूचना के आधार पर मुरसान क्षेत्र के गांव रायक से उत्तर पुस्तिकाओं को तैयार करते समय सॉल्वर वीर सिंह को पकड़ा है. सीओ राम शब्द ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के पास से 60 कॉपियां मिली हैं. यह शख्स ट्यूशन पढ़ाता है और मास्टरमाइंड सॉल्वर भी है.
50 हजार रुपये की करता था दलाली
पुलिस से मिले प्रेस नोट के मुताबिक इस शख्स के पास कॉपी और प्रश्न पत्र की फोटो कॉपी के अलावा मॉडल पेपर, बॉल पेन और दो मोबाइल भी मिले हैं. पकड़ा गया शख्स दलालों के माध्यम से 50 हजार रुपए प्रति कॉपी प्रथम श्रेणी में पास कराए जाने के लिए करता था.
इसे भी पढ़ें:- हाथरस: बोर्ड परीक्षा की पकड़ी गई सॉल्व्ड कॉपी, पांच हिरासत में