हाथरस: जिले के पंजाबी मार्केट में स्थित एक रेस्टोरेंट में मंगलवार को हुए दो पक्षों के विवाद में गोली चलने से रेटोरेंट मालिक घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर अलीगढ़ रेफर कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र की है.
पंजाबी मार्केट स्थित अमृतसरी कुलचा रेस्टोरेंट में मंगलवार की देर रात कुछ लोगों के विवाद में गोली चल गई, जो रेस्टोरेंट मालिक आकाश बग्गा के पैर में जा लगी और वह घायल हो गया. रेस्टोरेंट मालिक के बेटे चिराग ने बताया कि उसके कुछ दोस्त थे, जिनसे अब उसकी दोस्ती नहीं रही है.
वह रेस्टोरेंट पर आकर गाली-गलौज और हाथापाई की. जब पापा ने आकर उन्हें रोका, तो उन्होंने कुछ और लोगों को बुला लिया और इस दौरान फायरिंग की गई. वहीं सीओ रुचि गुप्ता ने बताया कि मामले में एक पक्ष से पूछताछ की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.