हाथरस: जिले के थाना हाथरस गेट पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने सूचना पर तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्करों के पास से 73 किलो गांजे के साथ-साथ 2 कार पुलिस ने बरामद की है. वहीं पुलिस द्वारा पूछताछ पर गांजा तस्करों ने बताया कि वह उड़ीसा से गांजा खरीद कर लाते थे और पलवल और फरीदाबाद में बेचते थे. फिलहाल पुलिस द्वारा इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.
पुलिस द्वारा पकड़े गए गांजा तस्करों की दो कार से लगभग 73 किलो गांजा बरामद किया है. पकड़े गए तस्करों को पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. पुलिस का दावा है कि इनके अन्य साथियों को भी तलाश कर गिरफ्तार किया जाएगा.
पकड़े गए तस्करों से गहनता से पूछताछ की जा रही है. इनके और नेटवर्क की जानकारी की जाएगी और इन पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
-सिद्धार्थ वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक