ETV Bharat / state

हाथरस: जिला विकास अधिकारी ने दूर की मनरेगा मजदूरों की परेशानी - कोरोना वायरस

सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के संचालन में किसी तरह की समस्या न आए, इसके लिए अधिकारी सतर्क हैं. अधिकारियों को अगर कहीं कोई भी कमियां दिख रही हैं, तो वह उस गांव में पहुंच कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं. हाथरस जिले के तरफरा गांव में मनरेगा के तहत काम शुरू न होने की जानकारी पर जिला विकास अधिकारी वहां पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर काम शुरू कराया.

गांव पहुंचे अधिकारी
गांव पहुंचे अधिकारी
author img

By

Published : May 1, 2020, 9:12 AM IST

हाथरस: जिले के हाथरस विकास खण्ड के तरफरागांव में मनरेगा का काम शुरू न होने की जानकारी अधिकारियों को मिल रही थी. काम में कौन-कौन लोग लापरवाही बरत रहे थे और किन वजहों से काम नहीं हो पा रहा था, इसकी जानकारी करने जिला विकास अधिकारी अवधेश सिंह यादव गांव पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने ग्रामीणों और मनरेगा मजदूरों से बातचीत की.

बातचीत में उनके सामने तमाम तरह की समस्याएं रखी गईं, जिनका उन्होंने निराकरण मौके पर ही करा दिया. इसके बाद गांव में मनरेगा के तहत काम शुरू हो गया. गांव में जो लोग दूसरे शहरों में नौकरी करते थे, उनके अलावा उन लोगों के भी जॉब कार्ड बनाने के लिए निर्देशित किया गया है, जिनके पास जॉब कार्ड नहीं है.

जिला विकास अधिकारी अवधेश सिंह यादव ने बताया कि ग्रामीणों की अज्ञानता और ठीक से प्रेरित न करने के कारण विभिन्न प्रकार की समस्याएं खड़ी हो गई थीं. इस गांव में थोड़ी सी जागरूकता का अभाव था. छोटी-छोटी बातों को लेकर लोग जिद कर रहे थे, इनको समझा दिया गया है. अब काम में किसी तरह का व्यवधान नहीं होगा. उन्होंने बताया कि मास्क का इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही सरकार ने जो जो नियम बनाए हैं, उनका पालन करते हुए ही काम होगा.

इसे भी पढ़ें- COVID-19: UP में कोरोना के 27 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2161

हाथरस: जिले के हाथरस विकास खण्ड के तरफरागांव में मनरेगा का काम शुरू न होने की जानकारी अधिकारियों को मिल रही थी. काम में कौन-कौन लोग लापरवाही बरत रहे थे और किन वजहों से काम नहीं हो पा रहा था, इसकी जानकारी करने जिला विकास अधिकारी अवधेश सिंह यादव गांव पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने ग्रामीणों और मनरेगा मजदूरों से बातचीत की.

बातचीत में उनके सामने तमाम तरह की समस्याएं रखी गईं, जिनका उन्होंने निराकरण मौके पर ही करा दिया. इसके बाद गांव में मनरेगा के तहत काम शुरू हो गया. गांव में जो लोग दूसरे शहरों में नौकरी करते थे, उनके अलावा उन लोगों के भी जॉब कार्ड बनाने के लिए निर्देशित किया गया है, जिनके पास जॉब कार्ड नहीं है.

जिला विकास अधिकारी अवधेश सिंह यादव ने बताया कि ग्रामीणों की अज्ञानता और ठीक से प्रेरित न करने के कारण विभिन्न प्रकार की समस्याएं खड़ी हो गई थीं. इस गांव में थोड़ी सी जागरूकता का अभाव था. छोटी-छोटी बातों को लेकर लोग जिद कर रहे थे, इनको समझा दिया गया है. अब काम में किसी तरह का व्यवधान नहीं होगा. उन्होंने बताया कि मास्क का इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही सरकार ने जो जो नियम बनाए हैं, उनका पालन करते हुए ही काम होगा.

इसे भी पढ़ें- COVID-19: UP में कोरोना के 27 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2161

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.