हाथरस: जिले के हाथरस विकास खण्ड के तरफरागांव में मनरेगा का काम शुरू न होने की जानकारी अधिकारियों को मिल रही थी. काम में कौन-कौन लोग लापरवाही बरत रहे थे और किन वजहों से काम नहीं हो पा रहा था, इसकी जानकारी करने जिला विकास अधिकारी अवधेश सिंह यादव गांव पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने ग्रामीणों और मनरेगा मजदूरों से बातचीत की.
बातचीत में उनके सामने तमाम तरह की समस्याएं रखी गईं, जिनका उन्होंने निराकरण मौके पर ही करा दिया. इसके बाद गांव में मनरेगा के तहत काम शुरू हो गया. गांव में जो लोग दूसरे शहरों में नौकरी करते थे, उनके अलावा उन लोगों के भी जॉब कार्ड बनाने के लिए निर्देशित किया गया है, जिनके पास जॉब कार्ड नहीं है.
जिला विकास अधिकारी अवधेश सिंह यादव ने बताया कि ग्रामीणों की अज्ञानता और ठीक से प्रेरित न करने के कारण विभिन्न प्रकार की समस्याएं खड़ी हो गई थीं. इस गांव में थोड़ी सी जागरूकता का अभाव था. छोटी-छोटी बातों को लेकर लोग जिद कर रहे थे, इनको समझा दिया गया है. अब काम में किसी तरह का व्यवधान नहीं होगा. उन्होंने बताया कि मास्क का इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही सरकार ने जो जो नियम बनाए हैं, उनका पालन करते हुए ही काम होगा.
इसे भी पढ़ें- COVID-19: UP में कोरोना के 27 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2161