ETV Bharat / state

हाथरस: पुरानी 303 राइफल को पुलिस की बाय-बाय, मिलेगी इंसास और SLR

हाथरस पुलिस अब पूरानी 303 राइफल की जगह पर अत्याधुनिक राइफल इंसास और एसएलआर से लैस हो रही है. हाथरस पुलिस ने इन आधुनिक हथियारों की कमी की डिमांड पुलिस अधिकारियों ने शासन को भेज दी है.

etv bharat
हाथरस पुलिस इंसास और SLR से होगी लैस.
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 12:11 PM IST

हाथरस: समय के साथ पुलिस विभाग में बदलाव देखने को मिल रहा है. पुलिसकर्मियों को दी जाने वाली 303-राइफल उनकी हाथों में नहीं दिखेगी. अप पुलिसकर्मियों को इस राइफल की जगह अत्याधुनिक इंसास व एसएलआर मिलेगी. इन आधुनिक हथियारों की कमी की डिमांड पुलिस अधिकारियों ने शासन को भेज दी है.

हाथरस पुलिस इंसास और SLR से होगी लैस.
  • अभी तक प्रदेश में पुलिसकर्मियों के हाथ में 303 राइफल हुआ करती थी.
  • 303 राइफल की जगह पुलिस में इंसास और एसएलआर ले रही है.
  • इंसास और एसएलआर दोनों आधुनिक है.
  • पुलिसकर्मियों को असलहों का इस्तेमाल ड्यूटी के दौरान दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- यूपी में बेखौफ होकर उद्योगपति करें निवेश: सीएम योगी

समय के साथ जो परिवर्तन हुआ है. उसमें उत्तर प्रदेश पुलिस में भी 303 राइफल के स्थान पर इंसास और एसएलआर इस्तेमाल होगी. जनपद में उपलब्ध इन आधुनिक असलहों को इस्तेमाल करने के लिए ड्यूटी में दिया जा रहा है. जितनी कमी है उसके लिए डिमांड भेज दी गई है.
-सिद्धार्थ वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, हाथरस

हाथरस: समय के साथ पुलिस विभाग में बदलाव देखने को मिल रहा है. पुलिसकर्मियों को दी जाने वाली 303-राइफल उनकी हाथों में नहीं दिखेगी. अप पुलिसकर्मियों को इस राइफल की जगह अत्याधुनिक इंसास व एसएलआर मिलेगी. इन आधुनिक हथियारों की कमी की डिमांड पुलिस अधिकारियों ने शासन को भेज दी है.

हाथरस पुलिस इंसास और SLR से होगी लैस.
  • अभी तक प्रदेश में पुलिसकर्मियों के हाथ में 303 राइफल हुआ करती थी.
  • 303 राइफल की जगह पुलिस में इंसास और एसएलआर ले रही है.
  • इंसास और एसएलआर दोनों आधुनिक है.
  • पुलिसकर्मियों को असलहों का इस्तेमाल ड्यूटी के दौरान दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- यूपी में बेखौफ होकर उद्योगपति करें निवेश: सीएम योगी

समय के साथ जो परिवर्तन हुआ है. उसमें उत्तर प्रदेश पुलिस में भी 303 राइफल के स्थान पर इंसास और एसएलआर इस्तेमाल होगी. जनपद में उपलब्ध इन आधुनिक असलहों को इस्तेमाल करने के लिए ड्यूटी में दिया जा रहा है. जितनी कमी है उसके लिए डिमांड भेज दी गई है.
-सिद्धार्थ वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, हाथरस

Intro:up_hat_03_insas_and_slr_to_replece_303_rifals_in_polis_vis_bit_up10028
एंकर- समय का बदलाव पुलिस विभाग में भी देखने को मिल रहा है ।अब तक पुलिस कर्मियों को ड्यूटी में दी जाने वाली अंग्रेजों के जमाने की 303 राइफल उनके हाथों में नहीं दिखेगी। इस राइफल की जगह इंसास व एसएलआर ले रही हैं।इन आधुनिक हथियारों की कमी की डिमांड पुलिस अधिकारियों ने शासन को भेज दी है।


Body:वीओ2- अभी तक प्रदेश में पुलिस कर्मियों के हाथ में अंग्रेजों के जमाने की 303राइफल हुआ करती थी।इनके ज्यादा पुरानी होने पर अक्सर इन्हें मौके पर दाग देते देखा जा सकता था। शायद यही कारण इनके पुलिस से हटाए जाने का रहा होगा।अब 303 राइफल की जगह पुलिस में इंसास और एसएलआर ले रही है जो आधुनिक है। अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि समय के साथ जो परिवर्तन हुआ है उसमें उत्तर प्रदेश पुलिस भी 303 राइफल के स्थान पर इंसास और एसएलआर इस्तेमाल होंगी। उन्होंने बताया कि जनपद में उपलब्ध इन आधुनिक असलहों को इस्तेमाल करने के लिए ड्यूटी में दिया जा रहा है। जितनी कमी है उसके लिए डिमांड भेज दी गई है ।उन्होंने बताया कि 303 राइफल पूरी तरह से पुलिस विभाग से हटा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इंसासऔर एसएलआर अत्याधुनिक असलाह हैं। यह सेल्फ लोडिंग और ऑटोमेटिक राइफल है। निश्चित रूप से सिपाही को ड्यूटी मैं इनके इस्तेमाल से सुविधा रहेगी।
बाईट-सिद्धार्थ वर्मा-अपर पुलिस अधीक्षक


Conclusion:वीओ2- इन अत्याधुनिक हथियारों के पुलिसकर्मियों के हाथ में आने से उनका जोश और मनोबल निश्चित तौर पर बढ़ेगा।

अतुल नारायण
9045400210
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.