हाथरसः जिले में एक पूर्व ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव जैन गढ़ी के निकट बाइक सवार बदमाशों ने पूर्व प्रधान को गोली मार दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
पूर्व प्रधान के परिचित रविंंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम को गांव नगला ईमलिया के पूर्व प्रधान संजीव कुमार (45) हाथरस शहर से बाइक पर अपने गांव वापस जा रहे थे.उनके साथ बाघऊ निवासी उनका एक दोस्त भी बाइक पर सवार था. इस बीच जब वह थाना हाथरस गेट क्षेत्र के जलेसर रोड पर गांव जैनी गढ़ी पहुंचे थे. तभी पीछे से आए दो बाइक पर सवार छह बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियों चला दी और फरार हो गए. गोलियों की आवाज सुनते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई. संजीव कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाघऊ निवासी दोस्त वहां से डर कर भाग गया.
गौरतलब है कि पुलिस ने शव को अपनी गाड़ी में रखकर आनन-फानन में पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया. पूर्व प्रधान की हत्या की खबर के बाद पोस्टमार्टम हाउस पर गांव वालों की भारी भीड़ इक्ट्ठा हो गई. जिसके बाद पोस्टमार्टम हाउस परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः Double murder revealed in Etah: जमीन हड़पने के लिए बड़े भाई ने की थी भाई उसकी पत्नी की हत्या