ETV Bharat / state

हाथरस: DM कार्यालय का घेराव कर किसानों ने आवारा पशुओं से निजात दिलाने की लगाई गुहार - problem of stray animals in hathras

यूपी के हाथरस जिले में किसानों ने आवारा पशुओं की समस्या को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया. किसानों ने आवारा पशुओं से फसलों को बचाने की गुहार लगाई और जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भी सौंपा.

etv bharat
आवारा पशुओं से परेशान किसानों ने जिलाधिकारी को सौंपा शिकायती पत्र.
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 5:16 AM IST

हाथरस: जिले के विकासखंड मुरसान क्षेत्र के रोहई गांव में आवारा पशुओं से परेशान होकर सैकड़ों की संख्या में किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया. आवारा पशुओं से अपनी फसलों को बचाने को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा. ग्रामीणों की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए.

आवारा पशुओं से परेशान किसानों ने जिलाधिकारी को सौंपा शिकायती पत्र.
दरअसल, विकासखंड मुरसान क्षेत्र के गांव रोहई में आवारा पशु किसानों के लिए समस्या बने हुए हैं. यहां आवारा पशु किसानों के खेतों में घुसकर उनकी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं. आवारा पशुओं से परेशान होकर बुधवार को किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया. बड़ी संख्या में गांव के किसान जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी को सौंपा.

आवारा पशुओं से परेशान किसान
किसानों का कहना है कि गांव में लगभग 200 से ऊपर आवारा गोवंश घूमते हैं, जो कि किसी भी खेत में घुस जाते हैं और वहां की फसल को बर्बाद कर देते हैं. कई बार इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन अभी तक समस्या का निस्तारण नहीं किया गया है. ग्राम प्रधान अवनीश कुमार ने बताया कि गांव में गोशाला बनाने के लिए अधिकारियों ने भूमि भी चिन्हित कर दी है, लेकिन अभी तक गांव के लेखपाल ने चिन्हित की गई भूमि की नाप भी नहीं की है.

इसे भी पढ़ें- ध्यान दीजिए सरकार...शौचालय में रह रहा परिवार

हाथरस: जिले के विकासखंड मुरसान क्षेत्र के रोहई गांव में आवारा पशुओं से परेशान होकर सैकड़ों की संख्या में किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया. आवारा पशुओं से अपनी फसलों को बचाने को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा. ग्रामीणों की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए.

आवारा पशुओं से परेशान किसानों ने जिलाधिकारी को सौंपा शिकायती पत्र.
दरअसल, विकासखंड मुरसान क्षेत्र के गांव रोहई में आवारा पशु किसानों के लिए समस्या बने हुए हैं. यहां आवारा पशु किसानों के खेतों में घुसकर उनकी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं. आवारा पशुओं से परेशान होकर बुधवार को किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया. बड़ी संख्या में गांव के किसान जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी को सौंपा.

आवारा पशुओं से परेशान किसान
किसानों का कहना है कि गांव में लगभग 200 से ऊपर आवारा गोवंश घूमते हैं, जो कि किसी भी खेत में घुस जाते हैं और वहां की फसल को बर्बाद कर देते हैं. कई बार इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन अभी तक समस्या का निस्तारण नहीं किया गया है. ग्राम प्रधान अवनीश कुमार ने बताया कि गांव में गोशाला बनाने के लिए अधिकारियों ने भूमि भी चिन्हित कर दी है, लेकिन अभी तक गांव के लेखपाल ने चिन्हित की गई भूमि की नाप भी नहीं की है.

इसे भी पढ़ें- ध्यान दीजिए सरकार...शौचालय में रह रहा परिवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.