हाथरस: लॉकडाउन के दौरान जिला अस्पताल के एक चिकित्सक ने 20 गरीब परिवारों के पालन पोषण का जिम्मा लिया है. डॉक्टर के कार्य को लोग काफी सराह रहे हैं.
![hathras district hospital.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-hat-03-senior-doctor-of-district-hospital-adopts-20-poor-families-vis-7205410_02052020160424_0205f_1588415664_370.png)
लॉकडाउन के चलते गरीब मजदूर वर्ग के लोगों को भर पेट भोजन उपलब्ध नहीं हो पा रहा था. ऐसे गरीब वर्ग के लोगों की मदद शासन, प्रशासन के साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता भी कर रहे हैं. जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. पीके श्रीवास्तव ने भी 20 गरीब परिवारों को लॉकडाउन तक गोद लिया है. पीके श्रीवास्तव का कहना है कि लॉकडाउन के खत्म होने तक वह इन परिवारों के लिए भोजन उपलब्ध कराएंगे. चिकित्सक के इस नेक कार्य की काफी सराहना की जा रही है.