हाथरस: जिले के सीएमओ ने बताया कच्ची सब्जी और फल को भी हमें अच्छे से धोने चाहिए. विशेषज्ञों के मुताबिक घर में आई कच्ची सब्जी और फल को यूं ही नंगे हाथों से न पकड़ें. हाथों में ग्लव्स लगाकर सब्जी को लें और फौरन धोएं. अगर नंगे हाथों में ले भी रहे हैं तो फौरन हाथों को धोएं व सैनिटाइज करें.
![सीएमओ ने कोरोना से बचने के बताए उपाय.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-hat-07-immediately-wash-your-hands-if-you-touch-a-raw-vegetable-milk-packet-photo-up10028_06042020231633_0604f_1586195193_717.png)
विशेषज्ञों का मानना है कि सब्जी भी आपको संक्रमण दे सकती है. इसी तरह दूध के पैकेट लेने जाते वक्त झोला साथ ले जाएं. कतई नंगे हाथों में न पकड़ें. अगर पकड़ना मजबूरी हो तो घर आते ही फौरन हाथ धोएं. डोरबेल, कूड़ादान, लिफ्ट के बटन, कार के दरवाजे, बगीचे के फूल, जूते-चप्पल, दरवाजे के हैंडल और नोट व सिक्के जब भी छुएं तो हाथ फौरन धोएं. जरा भी लापरवाही न करें.
![सीएमओ ने कोरोना से बचने के बताए उपाय.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-hat-07-immediately-wash-your-hands-if-you-touch-a-raw-vegetable-milk-packet-photo-up10028_06042020231633_0604f_1586195193_1109.png)
इसे भी पढ़ें-हाथरस में दो पक्षों में संघर्ष, गोली लगने से एक घायल
सीएमओ डॉ. बृजेश राठौर ने बताया जिन लोगों को डायबिटीज और ब्लड प्रेशर की शिकायत रहती है. वह दवाएं खाते रहें और अपने डॉक्टर के संपर्क में रहें. उन्होंने कहा कि समय-समय पर हाथ धोते रहें. कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधानी बरतना ही सबसे कारगर उपाय है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए हमें खुद के साथ-साथ सब्जियों-फलों व अन्य चीजों का भी ध्यान रखना होगा.