हाथरसः जिले में एक परिवार की लापरवाही से बच्चे को अपनी जान गंवानी पड़ी. दरअसल, अपने ही निर्माणाधीन मकान के पानी भरे टैंक में बच्चा गिर गया. परिजनों को जब बच्चा घर में नहीं मिला तो खोजबीन शुरू की गई. इस दौरान बच्चा टैंक में मिला. परिवर के लोग बच्चे को अनन- फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जिले के इगलास रोड बाईपास चौराहा के पास गांव परताप के भागेश श्रोती गांव के बाहर अपना मकान बनवा रहे हैं. निर्माणधीन मकान में बना टैंक खुला पड़ा था और उसमें पानी भरा हुआ था. भागेश श्रोती का 4 वर्षीय बेटा मंगलवार की दोपहर निर्माणाधीन मकान में खेल रहा था. इसी दौरान बच्चा खेलते-खेलते टेंक में गिर गया. काफी देर तक जब बच्चा परिजनों को नहीं दिखा तो खोजबीन शुरू कर दी. परिजन जब बच्चे को खोजते-खोजते जब निर्माणाधीन मकान के टैंक के पास पहुंचे तो सभी के होश उड़ गए. बच्चा टैंक में बेहोश पड़ा था. आनन-फानन में परिजनों ने टैंक से बच्चे को बाहर निकाला और जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टर ने देखते ही बच्चे को मृत घोषित कर दिया. यह खबर सुनते ही परिजनों के पैर तले जमीन खिसक गई और रोने-चिल्लाने लगे.
इसे भी पढ़ें-हैवानियत! परिजनों ने हाथ-पैर बांधकर बुजुर्ग के साथ की मारपीट, वीडियो वायरल
संजीव ने बताया उनके दोस्त भागेश का बेटा निर्माणाधीन मकान के टैंक में गिर गया था. उसे अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉ.ए के सिंह ने बताया कि एक 4 साल के बच्चे को परिजन अस्पताल लाए थे, जिसकी टैंक में डूबने से मौत हुई है. उन्होंने बताया कि बच्चा अस्पताल में मृत हालत में ही लाया गया था. बच्चे की मौत के बाद अस्पताल में बच्चे के पिता का रो-रोकर बुरा हाल था. वहीं बच्चे की मौत से परिवार के लोगों में कोहराम मच गया.