ETV Bharat / state

लगातार बढ़ रहा कोरोना का कहर, जानिए कैसी है स्वास्थ्य विभाग की तैयारी

author img

By

Published : Apr 22, 2021, 2:36 PM IST

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की दूसरी लहर से निपटने की पूरी तैयारी कर रखी है. मौजूदा समय में जिले में 5 सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में 240 बेड की व्यवस्था है. जो अगले कुछ दिनों में बढ़ाकर 330 कर दी जाएगी.

hathras corona update
हाथरस कोरोना अपडेट.

हाथरस : जिले के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की दूसरी लहर से निपटने की पूरी तैयारी कर रखी है. मौजूदा समय में जिले में 5 सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में 240 बेड की व्यवस्था है. जो अगले कुछ दिनों में बढ़ाकर 330 कर दी जाएगी. यदि मुख्य चिकित्सा अधिकारी की मानें तो यहां ऑक्सीजन का भरपूर स्टॉक है. वेंटिलेटर तो है, लेकिन उन्हें ऑपरेट करने वाले विशेषज्ञ नहीं है. वहीं यदि वैक्सीनेशन की बात करें तो अभी तक 96 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. कोविड-19 की जांच कराने वालों की संख्या में भी खासी बढ़ोतरी हो रही है.

जानिए कैसी है स्वास्थ्य विभाग की तैयारी.

वर्तमान में हैं 240 बेड
सीएमओ डॉ. बृजेश राठौर ने बताया कि एल-2 में एमडी टीवी हॉस्पिटल तैयार किया गया है, जिसमें 40 बेड की व्यवस्था कर दी गई है. वहीं मुरसान में जो पहले भी कोविड का एल-1 हॉस्पिटल बन रहा था, उसमें 30 बेड की व्यवस्था है, जिसे और बढ़ाने के प्रयास चल रहे हैं. सिकंदराराऊ के जेपी हॉस्पिटल में 100 बेड की व्यवस्था की जा रही है. हालांकि उसमें अभी 60 बैड तैयार हैं. यह अस्पताल स्वास्थ्य विभाग ने अधिकृत किया है, जो एल-1 पेशेंट के लिए फ्री रहेगा.

सीएमओ ने बताया कि एक प्राइवेट हॉस्पिटल अभिजीत भी 50 बेड के साथ चल रहा है. वह भी कुछ दिन में 100 बेड का हो जाएगा. वहीं एक दूसरा निजी चिकित्सालय प्रेमरघु 60 बेड का तैयार है. इनके अलावा जिला अस्पताल में भी 10 बेड की व्यवस्था है.

वेंटिलेटर ऑपरेट करने के लिए नहीं विशेषज्ञ-
सीएमओ ने बताया कि जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. वेंटिलेटर भी अच्छी संख्या में हैं लेकिन इसके लिए स्पेशलिस्ट डॉक्टर नहीं हैं. उन्होंने यह भी बताया कि क्रिटिकल केस यदि आएगा तो वह L-2 में नहीं रहेगा. उसे एल- 3 में भेजना हमारी मजबूरी होगी. उसके लिए हमारी प्राथमिकता होगी कि प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे अच्छे से अच्छे चिकित्सालय ले जाया जाए.

स्वास्थ्य विभाग का दावा, दूसरी लहर में अभी तक नहीं हुई एक भी मौत
सीएमओ डॉ. बृजेश राठौर ने यह भी बताया कि वर्तमान में जिले में 162 एक्टिव केस हैं, जो धीरे धीरे ठीक होकर जा रहे हैं. यदि सीएमओ की मानें तो जिले में कोरोना की दूसरी लहर में अभी तक एक भी मौत नहीं हुई है. जबकि पिछली बार 7 मौतें हुई थी. उन्होंने सफाई दी कि 7 मौतों में से कई मौत दूसरे शहरों के बड़े अस्पतालों में अन्य बीमारियों की वजह से हुई थी, जिन्हें बचाया नहीं जा सका.

कोरोना वैक्सीन की किसी तरह की कोई कमी नहीं
प्रतिरक्षण अधिकारी/ एसीएमओ डॉ. विजेंद्र सिंह ने वैक्सीन की स्थिति को अच्छा बताया. उन्होंने कहा कि अभी तक 95 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण कर दिया गया है. अभी तक हमारे यहां टीके की दवा की किसी तरह की कोई कमी नहीं हुई है. जितने टीके हमारे यहां लगते जा रहे हैं, उतने ही हमें शासन से मिलते भी जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : 'अक्ल से बेवकूफ, पैसों से भरपूर लोगों का हर पार्टी में सम्मान'

वैक्सीन लगवाने वाले दिखे संतुष्ट
सीनियर सिटीजन मुनीश पल शर्मा ने वैक्सीन लगवाने के बाद बताया कि वह स्वस्थ हैं. उनको टीका लगवाने में समय भी अधिक नहीं लगा.

हाथरस : जिले के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की दूसरी लहर से निपटने की पूरी तैयारी कर रखी है. मौजूदा समय में जिले में 5 सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में 240 बेड की व्यवस्था है. जो अगले कुछ दिनों में बढ़ाकर 330 कर दी जाएगी. यदि मुख्य चिकित्सा अधिकारी की मानें तो यहां ऑक्सीजन का भरपूर स्टॉक है. वेंटिलेटर तो है, लेकिन उन्हें ऑपरेट करने वाले विशेषज्ञ नहीं है. वहीं यदि वैक्सीनेशन की बात करें तो अभी तक 96 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. कोविड-19 की जांच कराने वालों की संख्या में भी खासी बढ़ोतरी हो रही है.

जानिए कैसी है स्वास्थ्य विभाग की तैयारी.

वर्तमान में हैं 240 बेड
सीएमओ डॉ. बृजेश राठौर ने बताया कि एल-2 में एमडी टीवी हॉस्पिटल तैयार किया गया है, जिसमें 40 बेड की व्यवस्था कर दी गई है. वहीं मुरसान में जो पहले भी कोविड का एल-1 हॉस्पिटल बन रहा था, उसमें 30 बेड की व्यवस्था है, जिसे और बढ़ाने के प्रयास चल रहे हैं. सिकंदराराऊ के जेपी हॉस्पिटल में 100 बेड की व्यवस्था की जा रही है. हालांकि उसमें अभी 60 बैड तैयार हैं. यह अस्पताल स्वास्थ्य विभाग ने अधिकृत किया है, जो एल-1 पेशेंट के लिए फ्री रहेगा.

सीएमओ ने बताया कि एक प्राइवेट हॉस्पिटल अभिजीत भी 50 बेड के साथ चल रहा है. वह भी कुछ दिन में 100 बेड का हो जाएगा. वहीं एक दूसरा निजी चिकित्सालय प्रेमरघु 60 बेड का तैयार है. इनके अलावा जिला अस्पताल में भी 10 बेड की व्यवस्था है.

वेंटिलेटर ऑपरेट करने के लिए नहीं विशेषज्ञ-
सीएमओ ने बताया कि जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. वेंटिलेटर भी अच्छी संख्या में हैं लेकिन इसके लिए स्पेशलिस्ट डॉक्टर नहीं हैं. उन्होंने यह भी बताया कि क्रिटिकल केस यदि आएगा तो वह L-2 में नहीं रहेगा. उसे एल- 3 में भेजना हमारी मजबूरी होगी. उसके लिए हमारी प्राथमिकता होगी कि प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे अच्छे से अच्छे चिकित्सालय ले जाया जाए.

स्वास्थ्य विभाग का दावा, दूसरी लहर में अभी तक नहीं हुई एक भी मौत
सीएमओ डॉ. बृजेश राठौर ने यह भी बताया कि वर्तमान में जिले में 162 एक्टिव केस हैं, जो धीरे धीरे ठीक होकर जा रहे हैं. यदि सीएमओ की मानें तो जिले में कोरोना की दूसरी लहर में अभी तक एक भी मौत नहीं हुई है. जबकि पिछली बार 7 मौतें हुई थी. उन्होंने सफाई दी कि 7 मौतों में से कई मौत दूसरे शहरों के बड़े अस्पतालों में अन्य बीमारियों की वजह से हुई थी, जिन्हें बचाया नहीं जा सका.

कोरोना वैक्सीन की किसी तरह की कोई कमी नहीं
प्रतिरक्षण अधिकारी/ एसीएमओ डॉ. विजेंद्र सिंह ने वैक्सीन की स्थिति को अच्छा बताया. उन्होंने कहा कि अभी तक 95 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण कर दिया गया है. अभी तक हमारे यहां टीके की दवा की किसी तरह की कोई कमी नहीं हुई है. जितने टीके हमारे यहां लगते जा रहे हैं, उतने ही हमें शासन से मिलते भी जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : 'अक्ल से बेवकूफ, पैसों से भरपूर लोगों का हर पार्टी में सम्मान'

वैक्सीन लगवाने वाले दिखे संतुष्ट
सीनियर सिटीजन मुनीश पल शर्मा ने वैक्सीन लगवाने के बाद बताया कि वह स्वस्थ हैं. उनको टीका लगवाने में समय भी अधिक नहीं लगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.