हाथरस: जिले में कोरोना मरीजों के लिए दो एल-1 और चार एल-2 अस्पताल बनाए गए हैं. इन सभी अस्पतालों में 320 मरीजों के भर्ती किए जाने की व्यवस्था है. सभी अस्पतालों में 189 ऑक्सीजन के बेड हैं, जबकि आईसीयू बेड की संख्या 31 है. दोनों एल-1 हॉस्पिटल में पांच मरीज तथा चारों एल-2 अस्पतालों में 56 मरीज भर्ती हैं. पिछले 24 घंटे में मिले संक्रमित मरीजों की संख्या 42 है. स्वास्थ्य अधिकारी का दावा है कि अभी तक जिले में पर्याप्त ऑक्सीजन है.
दो एल-2 अस्पताल में 130 बेड
जिले में कोरोना मरीजों के लिए दो एल -1अस्पताल बनाए गए हैं, जिनमें से एक सीएचसी मुरसान है. इसमें कुल वार्डों की संख्या 30 है. इस अस्पताल में 24 बेड ऑक्सीजन वाले हैं. दूसरा अस्पताल जिले की तहसील सिकंदराराऊ में जेपी हॉस्पिटल है. इस अस्पताल में बेड की संख्या 100 है. यहां ऑक्सीजन वाले 15 बेड हैं. इन दोनों अस्पतालों में आईसीयू और वेंटिलेटर की व्यवस्था नहीं है.
इसे भी पढ़ें-देश में बढ़ते संक्रमण से दहशत में लोग, 24 घंटे में रिकॉर्ड 3.54 लाख केस
चार एल-2 अस्पतालों में बेड संख्या 190
जिले में चार एल-2 हॉस्पिटल बनाए गए हैं, जिनमें से एमडीटीबी अस्पताल में बेड की संख्या 40 है. इनमें से 30 बेड ऑक्सीजन के साथ हैं और 10 वेंटिलेटर से जुड़े हैं. इस अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 32 है. सासनी के एजीबी अस्पताल में बेड की संख्या 50 है. इसमें से 40 ऑक्सीजन से जुड़े हैं, जबकि एक वेंटिलेटर के साथ आईसीयू है. इस अस्पताल में 9 मरीज भर्ती हैं. प्रेम रघु अस्पताल में 50 बेड हैं, जिनमें से 40 ऑक्सीजन के साथ हैं और 10 बेड वेंटिलेटर से जुड़े हैं. यहां 03 मरीज भर्ती हैं. वहीं सहपऊ ब्लॉक स्थित श्रीराम हॉस्पिटल में बेड की संख्या 50 है. यहां भी 40 ऑक्सीजन के बेड हैं और 10 वेंटिलेटर से जुड़े हैं. इस अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 12 है.
इसे भी पढ़ें-ऑक्सीजन की कमी: ठाणे के वेदांता अस्पताल में 6 मरीजों की मौत
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बृजेश राठौर ने बताया कि जिले में ऑक्सीजन की किसी तरह की कोई कमी नहीं है. अभी तक जिले में भरपूर ऑक्सीजन मौजूद है. मौजूदा समय में जिले में एक्टिव केस 310 हैं. रविवार को 42 संक्रमित मरीज मिले हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक यहां मरने वालों की संख्या 8 है.