हरदोई: जिले में एक सप्ताह पूर्व हुई महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया. महिला की हत्या अवैध संबंध और पारिवारिक कलह के चलते महिला के प्रेमी और उसके बेटों ने की थी. महिला के गांव के एक व्यक्ति से अवैध संबंध थे. महिला का प्रेमी उस पर काफी रुपये भी खर्च करता था. इसी बात को लेकर महिला के प्रेमी के घर में कलह होती थी. प्रेमी के घर वालों ने कई बार महिला को समझाया, लेकिन महिला नहीं मानी. इस पर प्रेमी और उसके बेटों ने धारदार हथियार से महिला की गला काटकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार बरामद कर लिया है.
प्रेमी के घर में होती कलह
कोतवाली शाहाबाद इलाके की पुलिस ने नगला लोथू गांव में एक सप्ताह पूर्व हुई अनीता (35) पत्नी प्रेमचंद्र की हत्या के आरोप में गांव के ही रहने वाले कमर खां और उसके बेटों गुफरान व अमन को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक कमर खां और अनीता के बीच 3 वर्षों से अवैध संबंध थे. इसके चलते कमर खां अनीता पर रुपये खर्च करता था. यह बात कमर खां के घर वालों को पसंद नहीं थी. इसी बात को लेकर कमर खां के परिवार में कलह होती थी. कमर खां और उसके घर वालों ने कई बार अनीता को समझाया, लेकिन अनीता संबंध समाप्त करने के लिए तैयार नहीं थी.
इस तरह से की हत्या
घर में झगड़े के बाद अनीता से छुटकारा पाने के लिए कमर खां ने उसे गांव के बाहर बुलाया. वहां कमर और उसके बेटों ने महिला की गला दबा दिया. इसके बाद हंसिए से उसकी गर्दन और शरीर पर वार करके उसकी हत्या कर दी. आरोपियों ने इसके बाद शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया. हत्याकांड के खुलासे में जुटी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त हंसिए को बरामद कर लिया है.
3 साल से थे संबंध
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने बताया कि कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र में नगला लोथू गांव में अनीता नाम की एक महिला की हत्या कर दी गई थी. महिला की हत्या उसके गांव के ही एक व्यक्ति और उसके बेटों ने की थी. महिला के गांव के ही व्यक्ति के साथ 3 वर्षों से संबंध थे. वह महिला पर रुपये भी खर्च करता था. इसी बात को लेकर महिला के प्रेमी के घर में कलह होती थी. इसलिए महिला से छुटकारा पाने के लिए आरोपी ने अपने बेटों के साथ मिलकर महिला की हत्या कर दी. इस मामले में हत्याभियुक्त पिता-पुत्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है.