हरदोई: जिला महिला अस्पताल में मरीज के तीमारदारों के बीच जमकर हंगामा हुआ. काफी देर तक महिला के मायके और ससुराल पक्ष में मारपीट और हंगामा चलता रहा. अंत में स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ.
महिला जिला चिकित्सालय में दो पक्षों के बीच हंगामा
- महिला चिकित्सालय में दो पक्षों में मारपीट और हंगामे की घटना सामने आई है.
- एक युवती को प्रसव पीड़ा के चलते जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया.
- युवती के मायके पक्ष और ससुरास वाले आपस में भिड़ गए.
- दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे.
- स्थानीय लोगों की दखलअंदाजी के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ.
- मारपीट की तस्वीरें सामने आने के बाद पुलिस ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं.
अभी किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है. इस मामले में वीडियो के आधार पर जांच कराई जा रही है और तहरीर देकर इस मामले में कार्रवाई कराई जाएगी.
-के जी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी हरदोई
इसे भी पढ़ें: भाजपा नेता के साथ मारपीट मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार