हरदोईः कोरोना वायरस की दहशत पूरी दुनिया में है. इसके चलते भारत में भी लॉकडाउन की स्थिति है. ऐसे में पुलिसकर्मी कोरोना फाइटर के रूप में काम कर रहे हैं. ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके. पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए हरदोई पुलिस फाइबर फेस किट बना रहा है. जिले में पुलिस विभाग अभी 3000 पुलिसकर्मियों को पीपीई किट देने की तैयारी में जुटा है.
जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पुलिस महकमा भी अब पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को लेकर सजग हो गया है. दरअसल कोरोना संक्रमण के इस दौर में पुलिसकर्मी और स्वास्थ्य कर्मी कोरोना फाइटर की भूमिका में हैं. पुलिस लाइन में महिला पुलिसकर्मी रोजाना पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को लेकर फाइबर फेस किट बनाने में जुटी हैं.
महिला पुलिसकर्मियों के द्वारा बनाई गई, इस फाइबर फेस किट से पूरा चेहरा कबर हो जाता है. साथ ही खांसने और छींकने से होने वाले संक्रमण से बचाव भी किया जा सकता है. यह फाइबर फेस किट जनपद के सभी पुलिसकर्मियों को उपलब्ध कराई जाएंगी. वहीं इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने बताया कि जनपद में पुलिसकर्मियों को पीपीई किट उपलब्ध कराने के लिए निर्णय लिया गया है.
इसे भी पढ़ें- कोरोना फाइटर डॉक्टरों की अनूठी पहल, गाना गाकर किया जागरूक
उन्होंने कहा कि इसके तहत सभी पुलिसकर्मियों को पीपीई किट उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही पुलिस लाइन में फाइबर फेस किट का निर्माण कराया जा रहा है. जिससे पुलिसकर्मियों की सुरक्षा और सुनिश्चित हो सकेगी और उन्हें संक्रमण का खतरा भी नहीं रहेगा. यह फाइबर फेस किट पूरी तरह से प्रोटेक्टिव है. प्रोटेक्टिव किट के साथ इसे जल्द ही पुलिसकर्मियों को दिया जाएगा.