हरदोई: मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं देने का दावा करने वाला जिला अस्पताल अब आवारा पशुओं का आरामगाह बनकर रह गया है. वार्ड में कुत्ते और आवारा गोवंश पंखे के नीचे आराम फरमाते नजर आते हैं. इन पशुओं को हटाने के लिए अस्पताल प्रशासन कोई भी कदम नहीं उठा रहा है.
पढ़ें: सड़कों पर घूम रहे गोवंशीय पशु, प्रशासन नहीं हो रहा सख्त
जिला अस्पताल बना आवारा पशुओं का आरामगाह
- वार्ड के बरामदे में आवारा पशु पंखे के नीचे बैठकर आराम फरमाते नजर आए.
- रैन बसेरे के अंदर भी एक आवारा पशु को देखा गया.
- जिला अस्पताल की इस अव्यवस्था से मरीज और तीमारदार हलकान हैं.
- वहीं अस्पताल प्रशासन मरीजों के तीमारदारों पर इसका ठीकरा फोड़ रहा है.
जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के तीमारदार खाना लाते हैं और खाना खाने के बाद जानवरों के लिए खाना डाल देते हैं. इसकी वजह से अस्पताल के अंदर आवारा पशुओं की संख्या बढ़ने लगती है.
-डॉ. ए के शाक्य, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक