हरदोई: कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिले में एक और एल-1 हॉस्पिटल बनाया गया है. सुरसा ब्लॉक में मौजूद केंद्रीय विद्यालय को 150 बेड के एल 1 अस्पताल में परिवर्तित कर भविष्य के लिए तैयारियां कर ली गई हैं.
जिलाधिलारी पुलकित खरे ने कहा कि जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दूसरा एल-1 अस्पताल बनाया गया है. मरीजों की संख्या बढ़ने के क्रम में अस्पतालों की कमी ना हो और उनके इलाज में कोई दिक्कत न आने पाए इसलिए यह कदम उठाया गया है. इस नए अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ ही वेंटिलेटर आदि उपलब्ध करा दिए गए हैं. वहीं पैरामेडिकल स्टाफ के साथ ही अतिरिक्त चिकित्सकों की टीम की भी तैनाती कर दी गई है.