हरदोई: कोरोना वायरस को लेकर जिले का स्वास्थ्य महकमा तेजी से सक्रिय हो गया है. इसके लिए चीन से जिले में बीते दिनों आए दो लोगों की स्क्रीनिंग स्वास्थ्य महकमे ने की है. हालांकि दोनों के अंदर कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन स्वास्थ्य महकमा दोनों पर एहतियातन नजर बनाए हुए है.
चीन से लौटे दो युवक
शहर के पेनी पुरवा मोहल्ले के निवासी आदित्य प्रकाश और सांडी थाना क्षेत्र के गांव घटकना के रहने वाले अरविंद कुमार चीन के कैसिंगो में रहते थे और हाल ही में वह भारत आए हैं. लिहाजा स्वास्थ्य महकमा उनकी लगातार स्क्रीनिंग कराने में जुटा है. हालांकि स्वास्थ्य महकमे की मानें तो दोनों में से किसी में भी कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन एहतियातन उनकी स्क्रीनिंग लगातार कराई जा रही है.
10 बेड का बना आइसोलेशन वार्ड
कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों के लिए जिला अस्पताल में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. साथ ही सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में दो-दो बेड के वार्ड बनाए गए हैं. ऐसे में कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज अगर यहां पाया जाता है तो उसे इन वार्ड में रखा जाएगा और जांच के लिए केजीएमयू भेजा जाएगा. इसके लिए इलाज करने वाली टीम को निर्देशित किया गया है कि मास्क लगाकर ऐसे मरीजों का इलाज करें ताकि संक्रमण से बचा जा सके.
इसे भी पढ़ें:- हरदोई: रेड क्रॉस सोसायटी के तहत होगा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण
कोरोना वायरस को लेकर चीन से हरदोई लौटे दो लोगों की लगातार स्क्रीनिंग कराई जा रही है. हालांकि अभी तक उनमें कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है. कोरोना वायरस को लेकर जिला अस्पताल में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है.
-डॉ. सुरेंद्र कुमार रावत, सीएमओ