हरदोई : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान में संवेदनशील बूथों पर वेबकास्टिंग के लिए पॉलिटेक्निक छात्रों से ड्यूटी कराई गई थी. जिसके बाद अब पॉलिटेक्निक छात्रों को मानदेय के लिए भटकना पड़ रहा है. वहीं अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर ड्यूटी भत्ता दिलाने के लिए छात्रों ने गुहार लगाई, इस पर जिलाधिकारी का कहना है कि ड्यूटी भत्ता दिए जाने का कोई प्रावधान नहीं है.
- चुनावी ड्यूटी के बाद मानदेय न मिलने से राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान के छात्र परेशान.
- बूथों पर वेबकास्टिंग के लिए लगाई गई थी ड्यूटी.
- जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मानदेय देने की मांग किया है.
वहीं इस बारे में अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह का कहना है की यह राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान के छात्र हैं और यह अप्रेंटिस कर रहे हैं. इन्हें संवेदनशील बूथों पर वेबकास्टिंग की मॉनिटरिंग के लिए चुनाव में ड्यूटी पर लगाया गया था. इन लोगों ने मानदेय के लिए मांग की है, इसी के संबंध में ज्ञापन सौंपा है, लेकिन इनको मानदेय दिए जाने का कोई प्रावधान नहीं है.