हरदोई: जिले में लॉकडाउन के बावजूद भी लोग खुलेआम बेवजह घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे में लॉकडाउन तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त रुख अपना रही है. संडीला कोतवाली पुलिस ने सड़क पर निकल रहे लोगों से पूछताछ की.
लॉकडाउन तोड़ने वालों को पुलिस ने दी नसीहत
इस दौरान बेवजह घूमने वालों को पुलिस ने सड़क पर ही मुर्गा बनवाकर चलवाया, तो कुछ लोगों को मेंढक की दौड़ भी कराई. ऐसे में पुलिस ने लोगों को नसीहत दी और सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ भी पढ़ाया, जिससे लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन कर सकें. ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके.